नूंह : हरियाणा के नूंह में पिछले साल ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी और कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी, आगजनी की वारदातें हुई थी, अफरा-तफरी का माहौल था, पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. लेकिन इस साल नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है.
फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत : ब्रज मंडल शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में मेवातियों ने इस बार पलकें बिछा दी हैं. मेवात के लोगों ने अमन और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए न केवल गले लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया है बल्कि फूलों की बरसात करने के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतल देने के साथ फल देकर भी श्रद्धालुओं का स्वागत किया है. नूंह जिले के कंवरसीका गांव के सरपंच पहलू ने गले मिलकर ब्रजमंडल शोभा यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान किया तो ग्रामीणों ने इस दौरान फूल भी बरसाए. इस बार मुस्लिम समाज के लोगों ने एक कदम आगे बढ़कर यात्रा का जगह-जगह स्वागत और सम्मान करने का फैसला लिया था. जगह-जगह सड़क के दोनों ओर स्टॉल लगाकर सम्मान किया गया.
इंटरनेट पर लगाई गई है पाबंदी : आपको बता दें कि पिछले साल ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान नूंह की तस्वीर को देखते हुए इस बार सरकार ने इंटरनेट पर आज शाम 6 बजे तक के लिए बैन भी लगा रखा है ताकि कोई शख्स किसी तरह की अफवाह ना फैला सके और शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा संपन्न हो जाए.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश
ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें : हिसार के टोल प्लाजा पर जमकर बवाल, जवानों के साथ कर्मचारियों की झड़प, बैरियर तोड़ते हुए निकली कार