ETV Bharat / state

इमरान ने अमन बनकर युवती से किया प्यार, गर्भवती होने पर किया शादी से इनकार, आरोपी गिरफ्तार - Love Jihad in Kanpur - LOVE JIHAD IN KANPUR

यूपी के कानपुर में एक बार फिर धर्म छिपाकर एक युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो अपना असली नाम बताकर पल्ला झाड़ लिया.

कानपुर में लव जिहाद.
कानपुर में लव जिहाद. (सांकेतिक)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 3:11 PM IST

कानपुर: जिले में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक ने अमन बनकर पहले उससे दोस्ती की और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान जब गर्भवती होने पर उसने जब अमन पर शादी करने के लिए कहा तो उसने अपना असली नाम इमरान बताया और शादी से मना कर दिया. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने कर्नलगंज थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2019 में उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमन नाम के युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. धीरे-धीरे उनके बीच में नजदीकियां भी बढ़ने लगी थी. युवती का आरोप है कि बातचीत के दौरान अमन ने उसे शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो अमन ने अपना नाम इमरान बताया और फिर शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे पर शादी करने के लिए धर्मांतरण का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता का कहना है कि वह 2 महीने की गर्भवती है. आरोपी युवक ने उसके बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी है.

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, धमकी व धर्मांतरण संबंधी गंभीर धाराओं में अमन उर्फ इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अंबेडकर नगर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, फिर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

कानपुर: जिले में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक ने अमन बनकर पहले उससे दोस्ती की और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान जब गर्भवती होने पर उसने जब अमन पर शादी करने के लिए कहा तो उसने अपना असली नाम इमरान बताया और शादी से मना कर दिया. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने कर्नलगंज थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2019 में उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अमन नाम के युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. धीरे-धीरे उनके बीच में नजदीकियां भी बढ़ने लगी थी. युवती का आरोप है कि बातचीत के दौरान अमन ने उसे शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो अमन ने अपना नाम इमरान बताया और फिर शादी से इनकार कर दिया. आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे पर शादी करने के लिए धर्मांतरण का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता का कहना है कि वह 2 महीने की गर्भवती है. आरोपी युवक ने उसके बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी है.

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, धमकी व धर्मांतरण संबंधी गंभीर धाराओं में अमन उर्फ इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-अंबेडकर नगर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, फिर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.