ETV Bharat / state

लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव, कूड़ा भी फेंका; स्वयंसेवकों को धमकी देते हुए भाग निकले हमलावर, FIR - Stone pelting at RSS branch Lucknow - STONE PELTING AT RSS BRANCH LUCKNOW

राजधानी के चिनहट इलाके में संघ की शाखा पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. सभी मुस्लिम युवक हैं. इन्हें शाखा चलने पर आपत्ति थी. आरोपियों ने पहले शाखा न लगाने की धमकी दी, इसके बाद पथराव किया.

लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव
लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 4:33 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चिनहट इलाके में संघ की शाखा पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. सभी मुस्लिम युवक हैं. इन्हें शाखा चलने पर आपत्ति थी. आरोपियों ने पहले शाखा न लगाने की धमकी दी, इसके बाद पथराव किया. शाखा संचालक ने चिनहट कोतवाली में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी फिलहाल फरार बताए जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

चिनहट के रहने वाले युवराज प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5.30 से 6.30 बजे तक संघ की शाखा लगाते हैं. उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित स्थान पर चल रही थी. तभी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाला साकिब अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पहुंचा. धमकी और गाली देते हुए संघ की शाखा पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. विरोध पर साकिब ने कहा कि संघ की शाखा किसी भी हाल में चलने नहीं देगा.। इसके बाद साकिब साथियों संग वहां से फरार हो गया.

शाखा संचालक सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि यहां पर करीब 15 साल से शाखा लग रही है, जिसको मुख्य शिक्षक युवराज चलाते हैं. 27 जुलाई को इलाके के साकिब ने शाखा बंद करने की बात कही. विरोध पर साथियों के साथ पथराव किया. वहीं संघ शाखा की जगह पर कूड़ा भी फेंक दिया. आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास यह बाल शाखा लगती है. इसमें रोजाना दस से बीस लोग भाग लेते हैं. इसी का विरोध मुस्लिम युवक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : इमाम हुसैन की याद में मातम मनाने वाले संत स्वामी सारंग मिली धमकी, कॉल कर बोला- परिवार के साथ तलवार से देंगे काट - Swami Sarang received threat

लखनऊ : राजधानी के चिनहट इलाके में संघ की शाखा पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. सभी मुस्लिम युवक हैं. इन्हें शाखा चलने पर आपत्ति थी. आरोपियों ने पहले शाखा न लगाने की धमकी दी, इसके बाद पथराव किया. शाखा संचालक ने चिनहट कोतवाली में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी फिलहाल फरार बताए जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

चिनहट के रहने वाले युवराज प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5.30 से 6.30 बजे तक संघ की शाखा लगाते हैं. उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित स्थान पर चल रही थी. तभी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाला साकिब अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पहुंचा. धमकी और गाली देते हुए संघ की शाखा पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. विरोध पर साकिब ने कहा कि संघ की शाखा किसी भी हाल में चलने नहीं देगा.। इसके बाद साकिब साथियों संग वहां से फरार हो गया.

शाखा संचालक सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि यहां पर करीब 15 साल से शाखा लग रही है, जिसको मुख्य शिक्षक युवराज चलाते हैं. 27 जुलाई को इलाके के साकिब ने शाखा बंद करने की बात कही. विरोध पर साथियों के साथ पथराव किया. वहीं संघ शाखा की जगह पर कूड़ा भी फेंक दिया. आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास यह बाल शाखा लगती है. इसमें रोजाना दस से बीस लोग भाग लेते हैं. इसी का विरोध मुस्लिम युवक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : इमाम हुसैन की याद में मातम मनाने वाले संत स्वामी सारंग मिली धमकी, कॉल कर बोला- परिवार के साथ तलवार से देंगे काट - Swami Sarang received threat

Last Updated : Jul 30, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.