सहारनपुर : जिले में धर्म परिवर्तन का अनोखा मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक ने न सिर्फ धर्म परिवर्तन कर लिया है बल्कि हिंदू युवती से मंदिर में वैदिक रीति रिवाज से शादी की. मुस्लिम युवक साजिद ने मंदिर में पूजापाठ के बाद अपना नाम सतबीर राणा रख लिया है. साजिद का कहना है कि हिंदू युवती से शादी करने के बाद उसके परिजन परेशान कर रहे थे. रोज-रोज की परेशानी और धमकियों से तंग आकर उसने मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपना लिया.
सहारनपुर के हरि मंदिर में पुजा पाठ हवन-पूजन कराते हुए हिन्दू संगठन के कपिल मोहडा ने सनातन धर्म में साजिद की घर वापसी कराई है. करीब 4 साल पहले मुस्लिम युवक डॉ. साजिद अहमद हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. इसी दौरान साजिद अहमद की मुलाकात अलीगढ़ की रहने वाली अनीता से हो गई. अनीता की पहले भी शादी हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं. पहली शादी से नाखुश अनीता ने तलाक ले लिया था. इसके बाद अनीता और साजिद की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद साजिद ने एक साल पहले अनीता से शादी कर ली थी.
साजिद का कहना है कि उसकी शादी के बाद परिजनों ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद साजिद अनीता को लेकर किराए पर रहने लगा. दोनों अपना-अपना धर्म मानते थे. साजिद का कहना है कि यहां भी उसे परेशान किया जाने लगा. उसके समुदाय के लोग ताने मारते थे. इससे वह तनाव में रहता था. अनीता ने बताया कि इसके बाद दोनों तय किया कि सनातन धर्म में वापसी की जाए. इसके बाद साजिद ने हिंदू संगठन के लोगों से मुलाकात की. संगठन के लोगों ने साजिद को 6 महीने का समय देते हुए कहा कि पहले हिंदू धर्म के बारे में जानकारी ले लो. उसके बाद आना. सोमवार को 6 महीने बीतने पर साजिद का हिंदू संगठन के लोगों से फिर से मिला. सहारनपुर हरि मंदिर में गंगाजल पिलाकर शुद्धिकरण कराया गया.
साजिद अहमद थाना नकुड़ इलाके का रहने वाला है. साजिद ने बताया कि शादी के बाद से मुस्लिम समाज के लोग उस पर ताना मारते थे और कहते थे कि वह हिंदू बन गया. परिवार के लोगों ने भी उसे बेदखल कर दिया. वह गांधीनगर में पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा है. हिंदू धर्म में उसकी पहली से आस्था थी. इसके बाद उसने सनातन धर्म अपनाने का फैसला लिया.