इंदौर। विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. वे अब अपना वर्क प्रेशर कम कर सकेंगे. जी हां प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में विद्युत आपूर्ति के साथ तमाम व्यवस्थाओं में जुटे रहने वाले विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों को म्यूजिकल रूम मिलेगा. जिसके वह कुछ हद तक अपना प्रेशर कम कर सकें.
अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा ब्रेक
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य क्षमता के साथ काम के प्रति उन्हें फोकस करने के लिए म्यूजिकल रूम तैयार किया है. करीब 10 लाख की लागत से कंपनी के पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय में स्थापित किए गए म्यूजिकल रूम में अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बीच मौका पाकर म्यूजिकल रूम में पहुंचकर न केवल गाना बजाना कर सकेंगे, बल्कि मानसिक शांति के लिए म्यूजिकल रूम के नाम पर ब्रेक भी ले सकेंगे.
तनाव से जूझते हैं कर्मचारी
दरअसल अन्य बिजली कंपनियों की तरह ही पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन करीब 5000 अधिकारियों-कर्मचारियों को उपभोक्ता सेवा के अलावा अंचल के 15 जिलों से राजस्व संग्रहण में तेजी और विद्युत संबंधी शिकायत निवारण समेत व्यवस्थित आपूर्ति के सख्त निर्देश कंपनी के शीर्ष प्रबंधन द्वारा समय-समय पर दिए जाते हैं. लिहाजा अंचल के 135 नगर और कस्बों में विद्युत आपूर्ति के साथ हर व्यवस्था में नियंत्रण का काम मुख्यालय स्तर पर करना होता है. यही वजह है कि कई बार अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वर्क प्रेशर और तनाव और चिंता से जूझते नजर आते हैं.
कंपनी ने दी म्यूजिकल रूम की सौगात
कई बार मानसिक और भावनात्मक तनाव भी चुनौती पूर्ण कार्य करने वाले अधिकारियों के लिए मुश्किल साबित होता है. यही वजह है कि पहली बार कंपनी के एमडी अमित तोमर ने कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बाकायदा म्यूजिकल रूम की सौगात ऑफिस कैंपस में ही दी है. करीब 10 लाख की लागत से तैयार किए गए म्यूजिकल रूम में साउंड प्रूफ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आकर्षक सिविल वर्क डेकोरेशन और तरह-तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं. इसके अलावा म्यूजिकल रूम में अधिकारी कर्मचारियों के लिए गाने के परफॉर्मेंस और अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर हाथ आजमाने की व्यवस्था भी की गई है.
कंपनी प्रबंधन के मुताबिक ड्यूटी के बीच लंच टाइम में अथवा समय निकालकर म्यूजिक में शौक रखने वाले अधिकारी कर्मचारी म्यूजिकल रूम का लाभ ले सकेंगे. जाहिर तौर पर फिलहाल कंपनी प्रबंधन का यह फैसला अधिकारियों कर्मचारियों के लिए राहत भरा है. माना जा रहा है कि म्यूजिकल रूम का उपयोग समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अलावा कार्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में भी किया जा सकेगा.
यहां पढ़ें... |
संगीत में तनाव और चिंता को कम करने की शक्ति
देश और दुनिया में ऐसे कई तरह के रिसर्च हुए हैं. जिसमें पसंदीदा संगीत को मानसिक तनाव से मुक्ति पाने का महत्वपूर्ण साधन बताया गया है. डॉक्टर के मुताबिक मानसिक शांति के लिए वर्कप्लेस पर ब्रेक के दौरान यदि मनपसंद संगीत सुनने के अलावा गाने या बजाने की सुविधा मिले तो इससे न केवल कर्मचारियों के परफॉर्मेंस में सुधार संभव है, बल्कि वह अपना कार्य पहले की तुलना में अधिक कुशलता के साथ कर पाते हैं. इसके अलावा मानसिक और भावनात्मक तनाव के स्तर को भी काम करने में पसंदीदा संगीत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.