बलरामपुर : सामरी थाना क्षेत्र के चरहटकला गांव में एक महिला का शव सरसो के खेत में पड़ा था.जिसकी सूचना कोटवार ने पुलिस को दी.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की शिनाख्त करवाई.जिसमें पुलिस को जानकारी मिली की महिला का नाम बसंती नगेशिया था.जिसके गले में नाखून के निशान थे.जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि किसी ने बसंती की गला दबाकर हत्या कर दी है.हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वॉड बुलाया. जिसने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाने में मदद की
डॉग ने असली मुजरिम तक पहुंचाया : जब पुलिस डॉग को मृतिका के गले वाला भाग जहां पर आरोपी के नाखून के निशान थे उसे सूंघाकर छोड़ा गया तो वो मृतिका के घर के अंदर जाकर पलंग के पास बैठ गया.इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.पीएम रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि हुई.जिसके बाद मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्यों की गई हत्या ?: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को गांव के दूसरे लड़कों से बात करते हुए देखकर नाराज होता था.घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से बहस हुई.जिसके बाद आरोपी ने पत्नी को कहा कि तुम जिसको पसंद करती हो उसके साथ चली जाओ.क्योंकि शादी के छह साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ है.ये सुनकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ.इसी दौरान आरोपी ने महिला का गला उसी की साड़ी से दबाकर मार दिया.इसके बाद रात में ही शव को बाड़ी में ले जाकर छिपा दिया.सामरी पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के बाद हत्या का मामला दर्ज किया. आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया.