मेरठ: मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर कॉलोनी में बुधवार रात पति ने पत्नी की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों में कमाई को लेकर अक्सर विवाद होता था. इसी के चलते बुधवार रात फिर विवाद हुआ, तो नाराज पति ने पेंचकस से गोद कर महिला की जान ले ली. महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
![मेरठ में महिला की हत्या के बाद शोकाकुल परिजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-05-2024/up-mer-03-murderofwoman-vb-10176_30052024134849_3005f_1717057129_733.jpg)
पुलिस के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर की रहने वाली दीपा की शादी करीब 10 साल पहले मवाना निवासी ललित वर्मा पुत्र नरेंद्र के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ललित और दीपा भावनपुर स्थित जयभीमनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे. ललित प्राइवेट नर्सिंग होम की एंबुलेंस चलाता है. उसके दो बच्चे अंशुमन (7) और गुन्नू (6) है. बुधवार शाम को ललित और दीपा झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों का झगड़ा शांत हो गया. सभी सोने चले गए. रात को ललित ने पत्नी दीपा के ऊपर पेंचकस से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दीपा के भाई अक्षत ने बताया कि ललित उसकी बहन से आए दिन झगड़ा करता था. ललित सनकी है. छोटी-छोटी बातों पर झगड़ता रहता था. काफी दिनों तक घर से लापता हो जाता था. उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. बुधवार रात करीब 1 बजे उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उनकी बहन दीपा की मौत हो गई है. सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो दीपा का शव घर के आंगन में पड़ा था. दीपा के गले सहित शरीर पर घाव के लगभग 30 निशान थे.
एसओ भावनपुर संजय द्विवेद्वी ने बताया कि महिला दीपा की हत्या उसके पति ललित ने की है. ललित को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की गई है. प्रथमदृष्ट्या मामला पारिवारिक विवाद का है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि पति-पत्नी में पैसों को लेकर विवाद हुआ था. झगड़े को दौरान आवेश में पति ललित ने पत्नी दीपा की पेंचकस से हमला कर जान ले ली. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.