रामपुर: रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक रात से ही घर नहीं लौटा था. युवक के सीने में मिले निशान से बताया जा रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ स्वार तुरंत घटना स्थल पहुंचे. और मौके का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी परिजनों की ओर से तहरीर दी जायेगी उस आधार पर मामला पंजीकृत किया जाएगा. और जल्दी इस हत्या का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
गन्ने के खेत में युवक की गोली मारकर हत्या: रामपुर जनपद के थाना स्वार इलाके के मसवासी क्षेत्र के रहने वाले 25 साल के युवक जॉनी पाल की हत्या सीने पर गोलीमार कर हत्या की गई है. युवक उत्तराखंड के काशीपुर की चीमा फैक्ट्री में काम करता था. और 2 साल पहले ही करीमपुर गांव में आकर रह रहा था. युवक की 2 महीने बाद शादी होनी थी और आज युवक का शव खेत में मिला. युवक रात को घर से कहीं निकला था और घर वापस नहीं लौटा. उसके बाद उसका का शव गन्ने के खेत में मिला. बरहाल पुलिस अब कॉल डिटेल और उसके आसपास के लोगों से इस हत्या के बारे में जानकारी जुटा रही है.
एसपी ने जल्द खुलासे का किया दावा: वही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है सीने पर किसी फायर वेपन की चोट है. अभी तक कोई तहरीर मिली नहीं है. लेकिन घटना और घटना स्थल के आसपास का दृश्य बता रहा है कोई आपसी विवाद था. जिस कारण से ऐसा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल के आधार पर जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :बीमार पति का पहले कराया 20 लाख का बीमा, फिर प्रेमी के साथ मिलकर दी ऐसी खौफनाक मौत