ETV Bharat / state

बिलासपुर के सिरगिट्टी में हत्या का खुलासा, दोस्त ने पहले शराब पार्टी दी फिर उतारा मौत के घाट - Bilaspur Crime

Bilaspur Crime, Murder Revealed in Sirgitti बिलासपुर के सिरगिट्टी में बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक लाश मिली. लाश की पहचान 20 साल के युवक के रूप में हुई, जो यूपी का रहने वाला था और बिलासपुर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. उसने जब हत्या के कारण का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. Bilaspur Murder

Murder Revealed in Sirgitti
बिलासपुर के सिरगिट्टी में हत्या आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:18 AM IST

बिलासपुर: चकरभाठा बस्ती के रहने वाले मनोहर लाल वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास एक लाश पड़ी हुई है. इस पर पुलिस और एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला की अज्ञात लाश की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है. लाश की पहचान के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तो मृतक की पहचान संजय राजपूत उम्र 20 साल सुलतानपुर फर्रूकाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई.

यूपी का लड़का बिलासपुर क्यों पहुंचा: संजय राजपूत सिरगिट्टी के साई प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था. पिछले 9 से 10 महीने से फैक्ट्री के ही पास अकेला रहता था. सिरगिट्टी पुलिस ने युवक की लाश के संबंध में जांच शुरू की. पुलिस की टीम बनाकर घर, फैक्ट्री और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस को इस दौरान पता चला कि उसके पास बाइक भी थी जो गायब मिली. इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बड़ा क्लू मिला. आखिरी बार मृतक संजय राजपूत अविनाश मानिकपुरी नाम के युवक के साथ फुटेज में दिखा. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

बहन पर बुरी नजर थी इसलिए की हत्या: पुलिस की पूछताछ में आरोपी अविनाश गोलमोल जवाब देने लगा. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हुआ, कड़ाई से उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी अविनाश मानिकपुरी टूट गया और उसने हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपी ने बताया कि संजय राजपूत कुछ दिनों से उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रख रहा था. घटना के तीन चार दिन पहले भी आरोपी ने संजय राजपूत को उसकी बहन पर गलत नीयत डालते देखा, तब से ही उसने उसे मारने का प्लान बना लिया.

दोस्त ने की दोस्त की हत्या: आरोपी ने बताया कि दोनों दोस्त थे. घटना वाले दिन उसने संजय राजपूत को शराब पार्टी के बहाने अपने साथ ले गया. उसे खूब शराब पिलाई, फिर सिरगिट्टी ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास ले गया. वहां पहले से छिपा कर रखे स्टील के रॉड से हमला कर संजय राजपूत की हत्या कर दी. उसकी मोटर सायकल यूपी. 76 एआर 2046 और मोबाइल लेकर वहां से चला गया.

दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी पहुंचा जेल: आरोपी के कबूलनामे के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि आरोपी अविनाश और मृतक संजय दोस्त थे. मृतक आरोपी की बहन पर गलत नीयत से देखता था इसलिए अविनाश ने संजय की हत्या की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.

बलौदाबाजार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, हथौड़ा मारकर चार लोगों की हुई थी बेरहमी से हत्या - Balodabazar murder case
नक्सलियों में आपसी संघर्ष तेज, साथी माओवादियों ने की थी एसीएम विज्जा मडकाम की हत्या - ACM Vijja Madkam murdered
संदीप लकड़ा हत्याकांड: आरोपियों के घर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाई कोर्ट की रोक, सरकार से मांगा जवाब - High Court stays bulldozer action

बिलासपुर: चकरभाठा बस्ती के रहने वाले मनोहर लाल वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास एक लाश पड़ी हुई है. इस पर पुलिस और एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला की अज्ञात लाश की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है. लाश की पहचान के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तो मृतक की पहचान संजय राजपूत उम्र 20 साल सुलतानपुर फर्रूकाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई.

यूपी का लड़का बिलासपुर क्यों पहुंचा: संजय राजपूत सिरगिट्टी के साई प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था. पिछले 9 से 10 महीने से फैक्ट्री के ही पास अकेला रहता था. सिरगिट्टी पुलिस ने युवक की लाश के संबंध में जांच शुरू की. पुलिस की टीम बनाकर घर, फैक्ट्री और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस को इस दौरान पता चला कि उसके पास बाइक भी थी जो गायब मिली. इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बड़ा क्लू मिला. आखिरी बार मृतक संजय राजपूत अविनाश मानिकपुरी नाम के युवक के साथ फुटेज में दिखा. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

बहन पर बुरी नजर थी इसलिए की हत्या: पुलिस की पूछताछ में आरोपी अविनाश गोलमोल जवाब देने लगा. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर संदेह हुआ, कड़ाई से उससे पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी अविनाश मानिकपुरी टूट गया और उसने हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपी ने बताया कि संजय राजपूत कुछ दिनों से उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रख रहा था. घटना के तीन चार दिन पहले भी आरोपी ने संजय राजपूत को उसकी बहन पर गलत नीयत डालते देखा, तब से ही उसने उसे मारने का प्लान बना लिया.

दोस्त ने की दोस्त की हत्या: आरोपी ने बताया कि दोनों दोस्त थे. घटना वाले दिन उसने संजय राजपूत को शराब पार्टी के बहाने अपने साथ ले गया. उसे खूब शराब पिलाई, फिर सिरगिट्टी ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास ले गया. वहां पहले से छिपा कर रखे स्टील के रॉड से हमला कर संजय राजपूत की हत्या कर दी. उसकी मोटर सायकल यूपी. 76 एआर 2046 और मोबाइल लेकर वहां से चला गया.

दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी पहुंचा जेल: आरोपी के कबूलनामे के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि आरोपी अविनाश और मृतक संजय दोस्त थे. मृतक आरोपी की बहन पर गलत नीयत से देखता था इसलिए अविनाश ने संजय की हत्या की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.

बलौदाबाजार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, हथौड़ा मारकर चार लोगों की हुई थी बेरहमी से हत्या - Balodabazar murder case
नक्सलियों में आपसी संघर्ष तेज, साथी माओवादियों ने की थी एसीएम विज्जा मडकाम की हत्या - ACM Vijja Madkam murdered
संदीप लकड़ा हत्याकांड: आरोपियों के घर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाई कोर्ट की रोक, सरकार से मांगा जवाब - High Court stays bulldozer action
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.