बलिया : रसड़ा थाने के सुल्तानपुर गांव में एक सनकी युवक ने पत्नी की हत्या कर दी और बाद में बेटों के साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस जांच में मामला खुला तो हत्यारोपी पति और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस खुलासे में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है.
रसड़ा क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि बेल्थरा रोड निवासी संजय कुमार ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने अपनी बहन रिंकू सिंह के पति मनोज सिंह हत्या का आरोप लगाया था. संजय के अनुसार कई दिनों से मनोज और रिंकू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. 24 अप्रैल को मनोज और उसके परिवार के लोगों ने रिंकू की हत्या कर दी और 25 अप्रैल को गाजीपुर में दाह संस्कार करा दिया.
सीओ फहीम कुरैशी के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के बाद मनोज सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. मनोज ने बताया कि मेरी पत्नी रिंकू मोबाइल पर किसी से बात करती थी. जिसके लिए कई बार तकरार हुई, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. 24 अप्रैल को रिंकू किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसी दौरान मैंने आवेश में उसका सिर दीवार से टकरा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मैंने अपने दो बेटे तरुण सिंह और दिव्या के साथ मिलकर किसी को बिना बताए रिंकू का अंतिम संस्कार गाजीपुर में कर दिया था.
यह भी पढ़ें : बलिया में कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर कर मार डाला