ETV Bharat / state

शिवहर में 65 वर्षीय वृद्ध को पहले पीटा, फिर गला दबा कर दी हत्या - Murder In Sheohar

शिवहर में एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 10:01 PM IST

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी है. जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरापहाड़ी गांव के वार्ड नंबर एक में वारदात को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध भरत दास की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. परिवार में मातम पसरा हुआ है.

शिवहर में वृद्ध की हत्या : घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल के दौरान तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा : घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि ''कुछ लोगों द्वारा पूर्व के आपसी विवाद के कारण भरत दास के साथ मारपीट की गयी. जिसमें वह घायल हो गये. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.''

बीच रास्ते में रोककर कर दी हत्या : घटना के संबंध मे मृतक भरत दास का पौत्र मारुति कुमार ने बताया कि दादा बांध किनारे स्थित घर से स्नान कर खाना खाने जा रहे थे. इसी बीच मुन्ना दास का बेटा दीपू दास अपने परिजनों के साथ रोड पर पटक कर उनके सीने पर बैठ गया. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो मृतक मेहनतकश किसान थे. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी है. जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के खैरापहाड़ी गांव के वार्ड नंबर एक में वारदात को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध भरत दास की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. परिवार में मातम पसरा हुआ है.

शिवहर में वृद्ध की हत्या : घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष ललन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया. मामले की जांच पड़ताल के दौरान तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा : घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि ''कुछ लोगों द्वारा पूर्व के आपसी विवाद के कारण भरत दास के साथ मारपीट की गयी. जिसमें वह घायल हो गये. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.''

बीच रास्ते में रोककर कर दी हत्या : घटना के संबंध मे मृतक भरत दास का पौत्र मारुति कुमार ने बताया कि दादा बांध किनारे स्थित घर से स्नान कर खाना खाने जा रहे थे. इसी बीच मुन्ना दास का बेटा दीपू दास अपने परिजनों के साथ रोड पर पटक कर उनके सीने पर बैठ गया. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की मानें तो मृतक मेहनतकश किसान थे. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

ये भी पढ़ें :-

Sheohar Crime: सो रहे दंपति पर चाकू से किए 20 से अधिक वार.. शिवहर में वारदात से सनसनी, पति की मौत

Sheohar News : सड़क किनारे से मजदूर का शव बरामद, गुजरात जाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.