बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक साल की नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. घटना नरकटियागंज थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज के प्रताड़ित करते थे. दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.
बेतिया में नवविवाहिता की हत्या: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार अन्य ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. थाना परिसर में परिजनों के चीत्कार से सभी गमगीन हो जा रहे थे. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की मां ने एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें सास समेत अन्य को आरोपित किया गया है.
"मृत विवाहिता के गले पर निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि विवाहिता की हत्या गला दबाकर की गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मृतका की मां ने केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है." -अवनीश कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष
एक साल पहले हुई थी शादी: मृतका की मां ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. दो माह पहले ही गवना हुआ था. उन्होंने बताया कि मृतका की मां ने एफआईआर में बताया है कि उसकी बेटी के पति का भौजाई से अवैध संबंध है. विरोध पर सास, भौजाई के साथ अन्य लोग विवाहिता को प्रताड़ित करते थे. सुसराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए समेत अन्य सामान की मांग भी करते थे. इसको लेकर उसकी बेटी के साथ बार-बार मारपीट करते थे.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित: मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसे एक कमरे में बंधक बनाकर खाना-पीना नहीं देते थे. उसने फोन पर सारी बात बताई थी. परिजनों ने ससुराल वालों को समझाने का भी प्रयास किया गया था. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे तो उसकी मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
- Murder In Nawada: दहेज में बाइक नहीं मिली तो नाराज पति ने पत्नी को मार डाला, चार माह पहले हुई थी शादी
- Nawada Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, घर में बंद कर पीटता था पति
- Woman Died In Nawada: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप