ETV Bharat / state

गोद में न आने से नाराज बुआ ने दो साल की मासूम को पटक कर मारा डाला ! - Murder of child in Aligarh - MURDER OF CHILD IN ALIGARH

अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दो साल की मासूम की हत्या (Murder of child in Aligarh) का मामला सामने आया है. आरोप है कि गोद में न आने से नाराज बुआ ने उसे उठा कर जमीन पर पटक दिया. जिससे मामसू की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अलीगढ़ में मासूम की हत्या.
अलीगढ़ में मासूम की हत्या. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 1:19 PM IST

अलीगढ़ में मासूम की हत्या. (Video Credit : ETV Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में गुस्से में बुआ ने दो साल की भतीजी को उठाकर पटक दिया. परिजनों ने आननफानन घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपी बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि मायके आई बुआ दो साल की भतीजी को खेलने के लिए बुला रही थी. भतीजी के नहीं आने पर गुस्साई बुआ ने मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया था.




थाना कोतवाली क्षेत्र के खाई डोरा इलाके में रहने वाली निशा ने बताया कि उसकी बेटी बुशरा शनिवार रात उसके पास खेल रही थी. तभी उसकी ननद की बेटी उमरा पहुंची और बेटी को उठाकर बुआ फौजिया के पास लेकर चली गई. जहां उसकी बुआ फौजिया ने खेलने के लिए बुलाया. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब बुशरा नहीं आई तो गुस्से में फौजिया ने उसे उठाकर पटक दिया. इससे उसके हाथ, पांव सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं. बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. रविवार देर रात बुशरा ने दम तोड़ दिया.

उधर, बुशरा की मौत के बाद देर रात ही परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए. सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि बुशरा के नाना अफजाल ने फौजिया के खिलाफ तहरीर दी है. बताया गया कि उनकी दो वर्ष की नातिन को उसकी बुआ बुशरा ने जमीन पर पटक कर मार दिया है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गोंडाः अलीगढ़ में मासूम की हत्या पर लोगों में उबाल, निकाला कैंडल मार्च

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मर्डर केस में चौथा आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ में मासूम की हत्या. (Video Credit : ETV Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ में गुस्से में बुआ ने दो साल की भतीजी को उठाकर पटक दिया. परिजनों ने आननफानन घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आरोपी बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि मायके आई बुआ दो साल की भतीजी को खेलने के लिए बुला रही थी. भतीजी के नहीं आने पर गुस्साई बुआ ने मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया था.




थाना कोतवाली क्षेत्र के खाई डोरा इलाके में रहने वाली निशा ने बताया कि उसकी बेटी बुशरा शनिवार रात उसके पास खेल रही थी. तभी उसकी ननद की बेटी उमरा पहुंची और बेटी को उठाकर बुआ फौजिया के पास लेकर चली गई. जहां उसकी बुआ फौजिया ने खेलने के लिए बुलाया. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब बुशरा नहीं आई तो गुस्से में फौजिया ने उसे उठाकर पटक दिया. इससे उसके हाथ, पांव सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं. बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. रविवार देर रात बुशरा ने दम तोड़ दिया.

उधर, बुशरा की मौत के बाद देर रात ही परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंच गए. सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि बुशरा के नाना अफजाल ने फौजिया के खिलाफ तहरीर दी है. बताया गया कि उनकी दो वर्ष की नातिन को उसकी बुआ बुशरा ने जमीन पर पटक कर मार दिया है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गोंडाः अलीगढ़ में मासूम की हत्या पर लोगों में उबाल, निकाला कैंडल मार्च

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मर्डर केस में चौथा आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.