नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के डीडीए पार्क में दो दिन पहले सुफियान नाम के एक युवक की हत्या हुई थी. शुक्रवार को एएटीएस की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल फोन छीनने का विरोध करने पर उन्होंने युवक पर चाकुओं से हमला कर लहूलुहान कर दिया, और उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे. आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुफियान के तौर पर हुई थी. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, और शास्त्री पार्क इलाके में रहकर लेबर का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक सुफियान पार्क में ओपन जिम के पास दोस्त के साथ खड़ा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर सुफियान के साथ दो-तीन लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी मारपीट के दौरान उन्होंने सुफियान पर चाकू से वार कर दिया. उसके साथ मौजूद उसका दोस्त जान बचाकर भाग गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सुफियान को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जानें डिटेल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की गई. घटना के वक्त पर पार्क में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो लड़कों को पकड़ लिया गया. दोनों लड़कों की उम्र 18 साल से कम है. उन्होंने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: प्रशासन ने तुगलपुर गांव में लिया सफाई व्यवस्था का जाएगा, गंदगी मिलने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना