फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पल्ला थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा बिल्डर इलाके में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. जैसे ही शव की सूचना लोगों को मिली स्थानीय लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया. मौके पर पहुंची एसीपी मोनिका पल्ला थाना क्षेत्र के एसएचओ और क्राइम ब्रांच समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी पहुंच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम: मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 को सूचना मिली थी कि दुर्गा बिल्डर के खाली इलाके में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके चेहरे पर काफी चोट के निशान है. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली मौके पर पल्ला थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पल्ला थाना के एसएचओ समर ने एसीपी मोनिका को इसकी जानकारी दी. एसीपी मोनिका भी मौके पर पहुंची. इसके बाद क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त: उधर सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. मौके पर पहुंची एसीपी मोनिका ने बताया कि मामले में एविडेंस एकत्रित किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शख्स की हत्या की गई है. चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह से कुचला गया है. ताकि शव की पहचान न हो पाए. जांच चल रही है शव को देखने से मृतक की उम्र करीब 28-29 साल के आस-पास बताई जा ही है.
पत्थर से कुचलकर मिटाई शख्स की पहचान: गौरतलब है कि जहां पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, वह इलाका पूरी तरह से सुनसान हो गया. कई एकड़ में खाली जगह है. इससे पहले भी यहां पर हत्या की गई है. लेकिन जिस तरह से हत्या हुई है उसे देखकर लग रहा है कि हत्या करने से पहले यहां पर सभी ने मिलकर शराब पी है. उसके बाद हत्या की गई है. क्योंकि बॉडी के पास शराब की बोतल और गिलास तथा खाने-पीने का सामान मिला है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की बॉडी की शिनाख्त कब तक हो पाएगी और आरोपी कब गिरफ्तार किए जाएंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में स्पिनिंग मिल में लगी भीषण आग...कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू