ऊना (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के समीप बसोली में एक महिला की हत्या करके लाश को जंगल में फेंके जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
ऐसे लगा घटना का पता
पुलिस द्वारा इस मामले की तहकीकात में फोरेंसिक लैब टीम की भी मदद दी जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसोली निवासी गोपाल राणा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पीरनिगाह रोड पर स्थित अपनी जमीन देखने के लिए गुरुवार शाम गाड़ी से गया था. इसी दौरान उसने अपनी जमीन में लाल रंग के कुछ कपड़े बिखरे हुए देखे. जब उसने आगे जाकर देखा तो झाड़ियों में एक प्रवासी महिला का शव पड़ा था. उसने तुरंत इस घटना के बारे में अपने पिता को बताया और मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गई.
पुलिस ने दर्ज किया मर्डर का केस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. मृतक महिला के माथे और दोनों कानों के पीछे गहरे जख्म बताए गए हैं. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस घटना के संबंध में मर्डर का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई.
महिला का अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. इस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस महिला के यहां आने और उसके बाद हुई इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि मृतक महिला की फोटो सहित डिटेल्स जिले के अन्य पुलिस थानों सहित प्रदेश के अन्य जिलों और पंजाब पुलिस को भेजी गई है, ताकि महिला की शिनाख्त की जा सके.
ये भी पढ़ें- अली खड्ड मामले पर विपक्ष ने दूसरे दिन भी किया हंगामा, सदन से किया वॉकआउट