ETV Bharat / state

लव मैरिज का खौफनाक अंजाम, पिता ने करवाया था अपहरण, अब कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - Dead body recovered digging

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 10:33 PM IST

Murder In Supaul: सुपौल में मिरचैया धार के किनारे से पुलिस ने कब्र खोदकर एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अपहरण और हत्या की बात स्वीकार किया है. पिता सहित रिश्तेदार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में मृतक के पिता को तलाश रही है. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल में कब्र खोदकर निकाला गया शव
सुपौल में कब्र खोदकर निकाला गया शव (ETV Bharat)

सुपौल: बिहार के सुपौल से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस छातापुर थाना क्षेत्र के चकला पलार के समीप मिरचैया धार के किनारे जेसीबी से खुदाई कर युवक के शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि पांच माह पहले युवक का अपहरण कर हत्या कर शव को मिरचैया धार किनारे दफना दिया था.

सुपौल में पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव: शव की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि बीते 20 दिसंबर की रात छातापुर स्थित एक नि‍जी अस्पताल से घर लौटने के क्रम में नीतीश का अपहरण कर लिया गया था. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार की मौजूदगी में शव बरामद होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जेसीबी से जमीन खोदकर बरामद किया शव: पुलिस ने शुक्रवार की रात ललितग्राम थाना क्षेत्र से जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज निवासी रमेश फौजी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को हिरासत में सख्ती से पूछताछ के बाद रमेश ने अपहरण व हत्या की बात स्वीकारी. स्वीकारोक्ति के बाद उसने शव दफनाये गये स्थल को भी बताया. घंटों मशक्कत के बाद संध्याकाल शव को ढूंढ लिया गया. अपहृत नीतीश के पिता सहित रिश्तेदार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

"खुदाई में शव मिल गया है. शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में आरोपी रमेश फौजी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कई चौकाने वाला खुलासा किया है."-विपीन कुमार, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

नीतीश के लव मैरिज से नाराज थे पिता: मृतक नीतीश के ससुर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि 2021 में उनकी पुत्री चंचल व नीतीश का लव मैरिज हुआ था. दोनों से एक साल का पुत्र आर्यन है. इस शादी से उनके समधी भूपेंद्र यादव नाराज चल रहे थे और दहेज के नाम पर उनसे लाखों रुपये की मांग की जा रही थी. हालांकि समधीन सहित उनका पूरा परिवार इस शादी से खुश हैं. उनके समधी ने छातापुर थाना में अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

पिता फरार, पुलिस कर रही तालाश: नीतीश के पिता सहित उनके घर के चार मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराये गये. पुलिस ने जब सीडीआर निकाला तब सच्चाई सामने आ गई. घटना के मुख्य आरोपी रमेश फौजी को गिरफ्तार किया गया. जबकि साजिश में संलिप्त नीतीश के पिता और उसके कई रिश्तेदार फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें

Murder In Bettiah: कब्र खोदकर निकाला गया विवाहित बेटी का शव, मां की आप बीती सुन भर आएंगी आंखें

Bettiah News: 4 माह की गर्भवती विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, परिजन का आरोप पर सास और पति गिरफ्तार

Bettiah News: ससुराल में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सुपौल: बिहार के सुपौल से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस छातापुर थाना क्षेत्र के चकला पलार के समीप मिरचैया धार के किनारे जेसीबी से खुदाई कर युवक के शव को बरामद किया गया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि पांच माह पहले युवक का अपहरण कर हत्या कर शव को मिरचैया धार किनारे दफना दिया था.

सुपौल में पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव: शव की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि बीते 20 दिसंबर की रात छातापुर स्थित एक नि‍जी अस्पताल से घर लौटने के क्रम में नीतीश का अपहरण कर लिया गया था. त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार की मौजूदगी में शव बरामद होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जेसीबी से जमीन खोदकर बरामद किया शव: पुलिस ने शुक्रवार की रात ललितग्राम थाना क्षेत्र से जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज निवासी रमेश फौजी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को हिरासत में सख्ती से पूछताछ के बाद रमेश ने अपहरण व हत्या की बात स्वीकारी. स्वीकारोक्ति के बाद उसने शव दफनाये गये स्थल को भी बताया. घंटों मशक्कत के बाद संध्याकाल शव को ढूंढ लिया गया. अपहृत नीतीश के पिता सहित रिश्तेदार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

"खुदाई में शव मिल गया है. शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में आरोपी रमेश फौजी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कई चौकाने वाला खुलासा किया है."-विपीन कुमार, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

नीतीश के लव मैरिज से नाराज थे पिता: मृतक नीतीश के ससुर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि 2021 में उनकी पुत्री चंचल व नीतीश का लव मैरिज हुआ था. दोनों से एक साल का पुत्र आर्यन है. इस शादी से उनके समधी भूपेंद्र यादव नाराज चल रहे थे और दहेज के नाम पर उनसे लाखों रुपये की मांग की जा रही थी. हालांकि समधीन सहित उनका पूरा परिवार इस शादी से खुश हैं. उनके समधी ने छातापुर थाना में अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

पिता फरार, पुलिस कर रही तालाश: नीतीश के पिता सहित उनके घर के चार मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराये गये. पुलिस ने जब सीडीआर निकाला तब सच्चाई सामने आ गई. घटना के मुख्य आरोपी रमेश फौजी को गिरफ्तार किया गया. जबकि साजिश में संलिप्त नीतीश के पिता और उसके कई रिश्तेदार फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें

Murder In Bettiah: कब्र खोदकर निकाला गया विवाहित बेटी का शव, मां की आप बीती सुन भर आएंगी आंखें

Bettiah News: 4 माह की गर्भवती विवाहिता की दहेज लोभी ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, परिजन का आरोप पर सास और पति गिरफ्तार

Bettiah News: ससुराल में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.