पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने एक विवाहिता का शव को उसके ससुराल से बरामद किया है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिला तो पति ने नयी नवेली दुल्हन को मार डाला. घटना कसबा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्णिया में विवाहिता की मौत: मृत विवाहिता की पहचान बसंतपुर गांव के अमरजीत की पत्नी पूजा के रूप में हुई है. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दहेज को लेकर आए दिन लड़की के साथ ससुराल वाले मारपीट करते रहते थे. आज रविवार को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण विवाहिता की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृत पूजा के साथ पहले मारपीट की गई है. जिससे उसकी मौत हो गई. कसबा के थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा के पिता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है.
होली में आने वाली थी मायका: 3 दिसंबर 2023 को बसंतपुर गांव के अमरजीत के साथ पूजा की हुई थी. पूजा के मायके वाले अररिया जिले की जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव के निवासी हैं. पूजा के पिता ने बताया कि अमरजीत के द्वारा बराबर शादी के बाद दहेज के रूप में कुछ न कुछ मांग की जा रही थी. लोग सभी मांगें पूरी किया करते थे. पूजा होली में अपने मायके जाने वाली थी इसी बीच चल अमरजीत ने पूजा के पिता से मोटरसाइकिल की मांग कर डाली मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया.
ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप: ससुराल के बगल के लोगों ने पूजा के मायके में खबर दी की उनकी बेटी की स्थिति काफी खराब है. जब मायके वाले पूजा के ससुराल पहुंचे तो पूजा का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था और ससुराल के सभी लोग फरार थे. इसके बाद पूजा के पिता ने स्थानीय थाने में अपने दामाद और समाधि के ऊपर अपनी बेटी के हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
"परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -कसबा थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें
Murder In Purnea: पत्नी ने की थी तीज व्रत की तैयारी, दहेजलोभी पति ने मौत के घाट उतारा
Purnea News: दहेज के लिए 7 माह की गर्भवती की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार