ETV Bharat / state

फायरिंग से थर्राया नालंदा, जमीन विवाद सुलझाने गये युवक को मारी गोली, दो जख्मी - Murder in Nalanda land dispute - MURDER IN NALANDA LAND DISPUTE

नालंदा में जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह जमीन विवाद सुलझाने गया था तभी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. दो पक्षों के बीच जमकर गोली चली. इस घटना में तीन युवक को गोली लगी है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में रोते बिलखते परिजन
नालंदा में रोते बिलखते परिजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 5, 2024, 10:53 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट है. विवाद सुलझाने गए शख्स की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया.

"पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. 35 वर्षीय एक शख्स की गोली लगने से मौत हुई है. घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थिति सामान्य बनी हुई है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाई और अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है."- संजीव कुमार, इस्लामपुर थानाध्यक्ष

भतीजे से जमीन पर कर लिया था कब्जा: फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद घायल व्यक्ति की नाजुक हालात में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव निवासी स्व. चंदेश्वर चौधरी की पत्नी पार्वती देवी की साढ़े 31 डिसमिल जमीन को उसका भतीजा राजू चौधरी ने डेढ़ साल से अपने कब्जा कर लिया था.

जबरदस्ती कर रहा था खेती: भतीजा राजू चौधरी उस जमीन पर बादाम की खेती किया हुआ था, उसे जबरदस्ती कब्जा करना चाहता था. इसी वजह से महिला ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति ओम प्रकाश और सुनील प्रसाद के हाथों बेच दिया. जब खरीदने वाले व्यक्ति ने कोर्ट का कागज और वहां के स्थानीय प्रशासन को दिखाया कि हम खरीद चुके हैं. उसके बाद भी आरोपी राजू चौधरी बात नहीं माना और जबरदस्ती उसपर खेती करने लगा.

शख्स के सिर में लगी गोली: परिजनों ने बताया कि रविवार को जमीन के मालिक ने जबरदस्ती बादाम के फसल को उखाड़ कर फेंक दिया. उसी को लेकर राजू चौधरी गुर्गे के साथ जमीन पर हथियार से लैस होकर आ पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग करने लगे. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों कहासुनी हुई और मारपीट होते हुए गोलीबारी शुरू हो गई. उसी विवाद की सूचना मिलने पर गांव के बहादुर प्रसाद के पुत्र नरेश प्रसाद सुलझाने गए तो उनके सिर में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

Araria News: महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

नालंदा: बिहार के नालंदा जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट है. विवाद सुलझाने गए शख्स की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया.

"पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. 35 वर्षीय एक शख्स की गोली लगने से मौत हुई है. घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थिति सामान्य बनी हुई है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाई और अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है."- संजीव कुमार, इस्लामपुर थानाध्यक्ष

भतीजे से जमीन पर कर लिया था कब्जा: फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद घायल व्यक्ति की नाजुक हालात में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव निवासी स्व. चंदेश्वर चौधरी की पत्नी पार्वती देवी की साढ़े 31 डिसमिल जमीन को उसका भतीजा राजू चौधरी ने डेढ़ साल से अपने कब्जा कर लिया था.

जबरदस्ती कर रहा था खेती: भतीजा राजू चौधरी उस जमीन पर बादाम की खेती किया हुआ था, उसे जबरदस्ती कब्जा करना चाहता था. इसी वजह से महिला ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति ओम प्रकाश और सुनील प्रसाद के हाथों बेच दिया. जब खरीदने वाले व्यक्ति ने कोर्ट का कागज और वहां के स्थानीय प्रशासन को दिखाया कि हम खरीद चुके हैं. उसके बाद भी आरोपी राजू चौधरी बात नहीं माना और जबरदस्ती उसपर खेती करने लगा.

शख्स के सिर में लगी गोली: परिजनों ने बताया कि रविवार को जमीन के मालिक ने जबरदस्ती बादाम के फसल को उखाड़ कर फेंक दिया. उसी को लेकर राजू चौधरी गुर्गे के साथ जमीन पर हथियार से लैस होकर आ पहुंचे और अंधाधुन फायरिंग करने लगे. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों कहासुनी हुई और मारपीट होते हुए गोलीबारी शुरू हो गई. उसी विवाद की सूचना मिलने पर गांव के बहादुर प्रसाद के पुत्र नरेश प्रसाद सुलझाने गए तो उनके सिर में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

Araria News: महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

Last Updated : May 5, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.