ETV Bharat / state

दरवाजा पीटने से रोका तो बेटे ने पिता को मार डाला, बांस और डंडे से सिर फोड़ा - Murder In Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Father Murder In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता ने उसे घर का दरवाजा पीटने से मना किया था, जिसके बाद उसने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया.

मुजफ्फरपुर में हत्या
मुजफ्फरपुर में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 7:02 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता ने बेटे को घर का दरवाजा पीटने से रोका था, इसी खुन्नस में आकर बांस वाले डंडे से पिता पर हमला कर दिया. डंडा सिर पर लगने से सिर फट गया और बहुत सारा खून बहने लगा, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामला बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव का है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी बेटे को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर बरूराज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

घर के सभी सदस्यों के साथ करता था मारपीट: मृतक की पहचान गांव के ही राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक की बेटी सीमा देवी ने बताया कि उसका भाई विनोद घर पर सबसे मारपीट करता है. उसकी शादी भी कराई गई थी, लेकिन पत्नी के साथ भी मारपीट करता था. इस वजह से पत्नी छोड़कर चली गई.

"मां के साथ भी मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया था, उनका इलाज चल रहा है, इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. पिता तीन बेटों के साथ गांव में ही रहते थे. आज वह लगातार घर का गेट पीट रहा था. दो भाई घर के छत पर थे. इसी दौरान पिता पीछे से पहुंचे. उन्होंने गेट पीटने का कारण पूछा, और गेट पीटने से मना किया. इसी खुन्नस में आकर बांस से पिता पर हमला कर दिया."- सीमा देवी, मृतक की बेटी

मामले पर पुलिस का बयान: इधर, बरूराज थाने की पुलिस ने बताया कि 'घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.'

ये भी पढ़ें :-

Nalanda Crime News: नालंदा में किशोरी का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Nalanda News : नालंदा में हाथ-पैर बंधा युवती का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता ने बेटे को घर का दरवाजा पीटने से रोका था, इसी खुन्नस में आकर बांस वाले डंडे से पिता पर हमला कर दिया. डंडा सिर पर लगने से सिर फट गया और बहुत सारा खून बहने लगा, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामला बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव का है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आरोपी बेटे को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर बरूराज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

घर के सभी सदस्यों के साथ करता था मारपीट: मृतक की पहचान गांव के ही राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक की बेटी सीमा देवी ने बताया कि उसका भाई विनोद घर पर सबसे मारपीट करता है. उसकी शादी भी कराई गई थी, लेकिन पत्नी के साथ भी मारपीट करता था. इस वजह से पत्नी छोड़कर चली गई.

"मां के साथ भी मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया था, उनका इलाज चल रहा है, इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. पिता तीन बेटों के साथ गांव में ही रहते थे. आज वह लगातार घर का गेट पीट रहा था. दो भाई घर के छत पर थे. इसी दौरान पिता पीछे से पहुंचे. उन्होंने गेट पीटने का कारण पूछा, और गेट पीटने से मना किया. इसी खुन्नस में आकर बांस से पिता पर हमला कर दिया."- सीमा देवी, मृतक की बेटी

मामले पर पुलिस का बयान: इधर, बरूराज थाने की पुलिस ने बताया कि 'घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.'

ये भी पढ़ें :-

Nalanda Crime News: नालंदा में किशोरी का शव मिला, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Nalanda News : नालंदा में हाथ-पैर बंधा युवती का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.