मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता ने कथित रूप से अपनी 7 साल की बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी. बच्ची की हत्या करने के बाद उसने अपने 5 साल के बेटे पर हमला किया. उसे भी कई बार जमीन पर पटका. उसकी किस्मत अच्छी थी वह जिंदा बच गया. अपने पिता का सनकी रूप देखकर उसकी 12 वर्षीय बड़ी बेटी कमरे के अंदर बिस्तर के नीचे छिपी रही. बताया जाता है कि पत्नी से विवाद के बाद पति ने इस क्रूरता को अंजाम दिया.
आरोपी पिता गिरफ्तारः घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव की है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी मोतीपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता अभिषेक कुमार उर्फ मिट्ठू को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. मृत बच्ची का नाम कृति कुमारी था. घायल बच्चा का नाम आयुष्मान बताया गया.
"घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से खून के धब्बे, कपड़े समेत अन्य कई नमूने एकत्र किए गये हैं. बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी."- राजन कुमार पांडेय, थानेदार
नशे का आदी है आरोपी: घटना के बाबत मृत बच्ची के नाना संजीव कुमार ने बताया कि उसका दामाद नशेड़ी है. बेटी के साथ मारपीट करता रहता था. पति से तंग आकर उनकी बेटी अपने दो बच्चों के साथ मायके में आकर रहती थी. बड़ी नातिन दादा के साथ रहती थी. होली के मौके पर दामाद घर आया था. बेटी भी ससुराल में थी. इसी दौरान दामाद ने बच्चों पर हमला कर दिया. जब वह बच्चों पर हमला कर रहा था तो लाली ने देख लिया. वह उसे बाहर निकालने के लिए कह रहा था. वह बिस्तर के नीचे ही दुबकी रही जिस वजह से उसकी जान बच पायी.
शिवहर में भी बेटे की हत्या: बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले ही शिवहर में डेढ़ महीने के मासूम बेटे की पिता ने हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव का था, जहां 43 वर्षीय राजेश साह ने सोमवार सुबह 4 बजे अपने डेढ़ माह के पुत्र को मार डाला था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पुत्र होने की खुशी में पत्नी ने किया था छठ: घटना को लेकर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि ''पुत्र होने की खुशी में आरोपी की पत्नी ने अपने बच्चे के लिए छठ पूजा किया था. पत्नी और घर के दूसरे लोग पूजा की तैयारी में लगे थे, तभी पति बच्चे को उठाकर ले गया और घर के पास के बसवारी में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया.''