महिला के मर्डर की जानकारी देते DCP तेज स्वरूप सिंह. लखनऊ : बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार रात नशेड़ी पति ने पत्नी से विवाद के बाद बेल्ट से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की मौत होते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया. सुबह परिजनों को जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल के साथ साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की सूचना मिलते ही बडीड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.
महिला की हत्या की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन. मूलरूप से बंथरा थाना क्षेत्र के चन्द्रावल के मजरा सादुल्ला खेड़ा में चंद्रावती अपने पति सुरेश के साथ रहती थी. चन्द्रावती का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व सुरेश के साथ हुआ था. चन्द्रावती के परिवार में पति के अलावा तीन पुत्र शिवा (13), सुशांत (9), आयुष (7) और बेटी कविता (5) है. शिवा ने बताया कि उसके पिता ने रात करीब 12 बजे किसी बात को लेकर मां को मारापीटा था और घर से भाग गया था. वहीं चन्द्रावती की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया है. चन्द्रावती के भाई की तहरीर पर बिजनौर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोप है कि सुरेश अक्सर शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था. पुलिस को घटनास्थल पर शराब की खाली बोतलें तथा एक बेल्ट बरामद हुई है.एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चन्द्रावती के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मौके की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : झारखंड की महिला की लखनऊ में गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही कारणों की जांच
यह भी पढ़ें : Sanjeev Jeeva Murder : जानिए कंपाउंडर से कैसे कुख्यात बदमाश बना संजीव जीवा