बलौदाबाजार: करही चौकी थाना इलाके में दो दोस्तों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट की इस घटना में एक दोस्त की मौत हो गई. हत्या की वारदात से नाराज परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस मामले को टालने की कोशिश कर रही है. हालाकि बाद में पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज किया बल्कि आरोपी को भी आनन फानन में गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी कभी मृतक का जिगरी दोस्त हुआ करता था.
दोस्त बना दुश्मन, मामूली विवाद में की हत्या: जिगरी दोस्त की पिटाई से बेदम हुए शख्स के जख्मी होने की खबर जब परिजनों को लगी तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल ने जांच के बाद बताया कि युवक की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी है. डॉक्टर ने जब मौत की पुष्टि कर दी तब परिजनों ने थाने पर मामला दर्ज कराया. परिजनों ने थाने में बताया कि करही चौक इलाके में बुधवार की रात मृतक राकेश पाटले की पिटाई उसके ही दोस्त ने जमकर कर दी.
परिजन करही चौकी आए थे और सामान्य मारपीट की बात कही थी. जिस पर उन्हें वहा ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने तत्काल पीड़ित व्यक्ति को थाना लाने को कहा ताकि उसका मुलाहिजा कराकर मामला दर्ज किया जा सके. इस पर परिजन घर गये जहां से उन्होंने पीड़ित के मौत की जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. - अजय झा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी
हत्या के पीछे मामूली विवाद: हत्या के पीछे मामूली विवाद की बात सामने आई है. विवाद के बाद अगर दोनों दोस्तों ने समझदारी से काम लिया होता तो आज उनकी दोस्ती भी कायम रहती और किसी को जान भी नहीं गंवाना पड़ता. हत्या के आरोपी को भी जिंदगी भर ये मलाल रहेगा कि उसने आवेश में आकर दूसरे के घर का चिराग बुझा दिया. अपनी जिंदगी भी जेल की सलाखों में खराब कर ली.