ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर ग्रामीण को मार डाला, साथी घायल, एक आरोपी हिरासत में - Murder in Land Dispute

जौनपुर के ऊंचनी कला गांव में दो दिन पहले जमीन की पैमाइश के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की हत्या (Murder in Jaunpur) कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि हत्या प्रधान पति के इशारे पर की गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगाकर आक्रोश जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 7:46 AM IST

जमीन विवाद में भाड़े के बदमाशों ने ग्रामीण को मार डाला.

जौनपुर : जिले के मड़ियाहूं कोतवाली स्थित ऊंचनी कला गांव में 2 दिन पहले जमीन की पैमाइश के दौरान हो गया था. इसी विवाद में सोमवार की रात एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी प्रधान पति के गुर्गे बताए जा रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर शव रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मामले में एसपी ने मड़ियाहूं कोतवाल को निलंबित कर दिया है.

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली स्थित नंदगंज चौराहे के पास घात लगाए कुछ लोगों ने संजय सिंह उर्फ मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है.

दो दिन पहले ही ऊंचनी कला गांव के प्रधान पति सुशील यादव से जमीन के मामले को लेकर संजय सिंह उर्फ मुन्ना का विवाद हुआ था. इस बात को लेकर दोनों में दो दिन पहले मारपीट भी हुई थी. सोमवार की रात नंदगंज चौराहे के पास मुन्ना सिंह अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ बाजार से लौट रहे थे.

रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया. इसमें संजय सिंह उर्फ मुन्ना की मौत हो गई. वहीं साथी मास्टर रविंद्र घायल हो गए. परिजनों और ग्रामीणों को मुन्ना सिंह की हत्या की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

हत्या से आक्रोशित लोगों ने जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. क्षेत्र में हत्या की सूचना मिलने पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों को शांत कराने में असफल रही.

एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि संजय सिंह उर्फ मुन्ना नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की पकड़ने के लिए में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. इस मामले में इंस्पेक्टर मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

यह भी पढ़ें : चाचा ने आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या

जमीन विवाद में भाड़े के बदमाशों ने ग्रामीण को मार डाला.

जौनपुर : जिले के मड़ियाहूं कोतवाली स्थित ऊंचनी कला गांव में 2 दिन पहले जमीन की पैमाइश के दौरान हो गया था. इसी विवाद में सोमवार की रात एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोपी प्रधान पति के गुर्गे बताए जा रहे हैं. परिजनों और ग्रामीणों ने जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर शव रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मामले में एसपी ने मड़ियाहूं कोतवाल को निलंबित कर दिया है.

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली स्थित नंदगंज चौराहे के पास घात लगाए कुछ लोगों ने संजय सिंह उर्फ मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है.

दो दिन पहले ही ऊंचनी कला गांव के प्रधान पति सुशील यादव से जमीन के मामले को लेकर संजय सिंह उर्फ मुन्ना का विवाद हुआ था. इस बात को लेकर दोनों में दो दिन पहले मारपीट भी हुई थी. सोमवार की रात नंदगंज चौराहे के पास मुन्ना सिंह अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ बाजार से लौट रहे थे.

रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया. इसमें संजय सिंह उर्फ मुन्ना की मौत हो गई. वहीं साथी मास्टर रविंद्र घायल हो गए. परिजनों और ग्रामीणों को मुन्ना सिंह की हत्या की जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

हत्या से आक्रोशित लोगों ने जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. क्षेत्र में हत्या की सूचना मिलने पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों को शांत कराने में असफल रही.

एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि संजय सिंह उर्फ मुन्ना नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की पकड़ने के लिए में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. इस मामले में इंस्पेक्टर मड़ियाहूं विनय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

यह भी पढ़ें : चाचा ने आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की हत्या

Last Updated : Mar 5, 2024, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.