ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार - कचरा बीनने के विवाद में मर्डर

Murder in garbage picking dispute राजनांदगांव पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए बड़ा खुलासा हुआ है. राजनांदगांव के मलइडबरी में 25 फरवरी को जो हत्या हुई थी. उस केस को पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या कचरा बीनने के विवाद में हुई थी.

Murder in garbage picking dispute
राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 10:43 PM IST

राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर

राजनांदगांव: राजनांदगांव के मलइडबरी में कबाड़ी का सामान उठाने और कचरा बीनने के विवाद में मर्डर का खुलासा हुआ है. 25 फरवरी को मलइडबरी से एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी जांच की गई और इस जांच में खुलासा हुआ कि दो भाइयों ने मिलकर एक शख्स की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि कचरा बीनने को लेकर उसके साथ विवाद था.

कबाड़ी का सामान बीनने को लेकर था विवाद: राजनांदगांव पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कबाड़ी का सामान बीनने मृतक राधेश्याम से दो लोगों का विवाद हुआ. उसके बाद 25 फरवरी की रात को वो दो लोग जिनसे राधेश्याम निषाद का विवाद हुआ था उन्होंने राधेश्याम की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने पहले साइकिल की चेन से गला दबाकर राधेश्याम की हत्या की और फिर पत्थर से कुचलकर उसका चेहरा बिगाड़ दिया. मृतक की पहचान सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद हुई.

"सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सोमनी यात्री प्रतीक्षालय से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ने कबाड़ बीनने के विवाद में राधेश्याम का मर्डर किया. मूल रूप से कचरा बीनने के क्षेत्र को लेकर विवाद था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है जहां से अदालत ने दोनों को रिमांड पर भेजा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है": राहुल देव शर्मा , एडिशनल एसपी राजनांदगांव

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: राजनांदगांव पुलिस को 25 फरवरी की रात को राघेश्याम की लाश मलइडबरी इलाके से मिली. उसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लगातार पुलिस इस केस में मुखबिर की भी मदद ले रही थी. उसके बाद पुलिस को एक लीड मिली जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जीवन यादव और देवनारायण यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कबाड़ी के सामान बीनने के विवाद में राधेश्याम का मर्डर कर दिया.

कोरबा के करतला में 15 फरवरी को हुई हत्या की गुत्थी सुलझी, गिरफ्त में आए मास्टरमाइंड

बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

सरगुजा में पत्नी और सास ने मिलकर की जमाई की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव में कचरा बीनने के विवाद में मर्डर

राजनांदगांव: राजनांदगांव के मलइडबरी में कबाड़ी का सामान उठाने और कचरा बीनने के विवाद में मर्डर का खुलासा हुआ है. 25 फरवरी को मलइडबरी से एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी जांच की गई और इस जांच में खुलासा हुआ कि दो भाइयों ने मिलकर एक शख्स की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि कचरा बीनने को लेकर उसके साथ विवाद था.

कबाड़ी का सामान बीनने को लेकर था विवाद: राजनांदगांव पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कबाड़ी का सामान बीनने मृतक राधेश्याम से दो लोगों का विवाद हुआ. उसके बाद 25 फरवरी की रात को वो दो लोग जिनसे राधेश्याम निषाद का विवाद हुआ था उन्होंने राधेश्याम की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने पहले साइकिल की चेन से गला दबाकर राधेश्याम की हत्या की और फिर पत्थर से कुचलकर उसका चेहरा बिगाड़ दिया. मृतक की पहचान सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद हुई.

"सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सोमनी यात्री प्रतीक्षालय से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ने कबाड़ बीनने के विवाद में राधेश्याम का मर्डर किया. मूल रूप से कचरा बीनने के क्षेत्र को लेकर विवाद था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया है जहां से अदालत ने दोनों को रिमांड पर भेजा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है": राहुल देव शर्मा , एडिशनल एसपी राजनांदगांव

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: राजनांदगांव पुलिस को 25 फरवरी की रात को राघेश्याम की लाश मलइडबरी इलाके से मिली. उसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लगातार पुलिस इस केस में मुखबिर की भी मदद ले रही थी. उसके बाद पुलिस को एक लीड मिली जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जीवन यादव और देवनारायण यादव को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कबाड़ी के सामान बीनने के विवाद में राधेश्याम का मर्डर कर दिया.

कोरबा के करतला में 15 फरवरी को हुई हत्या की गुत्थी सुलझी, गिरफ्त में आए मास्टरमाइंड

बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

सरगुजा में पत्नी और सास ने मिलकर की जमाई की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.