ETV Bharat / state

बेगूसराय में दहेज हत्या, मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर सुसराल वालों ने गला दबा कर मार डाला - Murder in begusarai - MURDER IN BEGUSARAI

Dowry Murder In Begusarai : बेगूसराय में दहेज में बाइक की डिमांड नहीं पूरी करने पर विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. महिला की शादी 4 साल पहले हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 10:46 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ससुराल के लोग फरार बताए जा रहे हैं. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है.

पति की गैर मौजूदगी में पत्नी की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था. मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु कुमार की पत्नी मौसम देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

4 साल पहले हुई थी महिला शादी: बताया जा रहा है कि मौसम देवी की शादी 4 साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही उसे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर सास-ससुर, ननद-देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच कुछ दिन पहले ससुर के द्वारा मौसम कुमारी की पिटाई की गई थी. जिसकी सूचना मौसम कुमारी ने अपने परिजनों को दी थी, लेकिन मौसम के पिता के सुसराल पहुंचने के बाद उसे सुसराल वालों ने नहीं आने दिया. सुसराल वालों ने कहा कि मौसम को दो दिनों के बाद मायके भेज दिया जाएगा.

मृतका के भाई का बयान: घटना के संबंध में भाई गोलू कुमार ने बताया कि शादी के समय मोटरसाइकिल देने का बात कही गई थी, लेकिन वह लोग नहीं दे पाएं. तभी से उनकी बहन को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था. इसी सिलसिले में पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.

"जब हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे और महिला के गले पर निशान था. ससुराल वालों ने दूसरे लोगों को बताया कि मौसम ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मौके पर आत्महत्या जैसे कोई निशान नहीं थे. मेरे भगना को लेकर सुसराल के लोग फरार हो गए हैं."- गोलू कुमार, मृतका का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों के द्वारा दर्ज बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार लोगों की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शादी की सालगिरह वाले दिन नवविवाहिता की हत्या, बालू में शव दफन कर भागे ससुरालवाले - dowry murder in patna

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ससुराल के लोग फरार बताए जा रहे हैं. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है.

पति की गैर मौजूदगी में पत्नी की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था. मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु कुमार की पत्नी मौसम देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

4 साल पहले हुई थी महिला शादी: बताया जा रहा है कि मौसम देवी की शादी 4 साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही उसे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर सास-ससुर, ननद-देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच कुछ दिन पहले ससुर के द्वारा मौसम कुमारी की पिटाई की गई थी. जिसकी सूचना मौसम कुमारी ने अपने परिजनों को दी थी, लेकिन मौसम के पिता के सुसराल पहुंचने के बाद उसे सुसराल वालों ने नहीं आने दिया. सुसराल वालों ने कहा कि मौसम को दो दिनों के बाद मायके भेज दिया जाएगा.

मृतका के भाई का बयान: घटना के संबंध में भाई गोलू कुमार ने बताया कि शादी के समय मोटरसाइकिल देने का बात कही गई थी, लेकिन वह लोग नहीं दे पाएं. तभी से उनकी बहन को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था. इसी सिलसिले में पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.

"जब हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे और महिला के गले पर निशान था. ससुराल वालों ने दूसरे लोगों को बताया कि मौसम ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मौके पर आत्महत्या जैसे कोई निशान नहीं थे. मेरे भगना को लेकर सुसराल के लोग फरार हो गए हैं."- गोलू कुमार, मृतका का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों के द्वारा दर्ज बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार लोगों की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शादी की सालगिरह वाले दिन नवविवाहिता की हत्या, बालू में शव दफन कर भागे ससुरालवाले - dowry murder in patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.