बरेली : जिले में बेखौफ बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्राइम ग्राफ भी बढ़ा है. बीते 24 घंटे के अंदर बरेली में चार हत्याएं होने से सनसनी फैल गई है. ताजा मामला मीरगंज से सामने आया है. मीरगंज थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग नेपाल सिंह (50 वर्षीय) सोमवार शाम करीब सात बजे खेत की रखवाली करने गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस का कहना है कि कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है. गांव के कपिल सिंह ने बताया कि नेपाल सिंह खेत पर सोने गए थे. इस दौरान सूचना मिली की नेपाल सिंह उर्फ विधायक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. उनका शव चकरोड पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा की नेपाल सिंह का शव मिट्टी में पड़ा था. उसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. नेपाल सिंह की पत्नी की काफी समय पहले मौत हो गई थी. मामले की सूचना पर सीओ दीपशिखा पहुंचीं. इस दौरान फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची.
प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.