बरेली: यूपी के बरेली में कैंट थाना क्षेत्र के आर्मी कैम्प में एक फौजी ने राइफल से गोली मार कर साथी हवलदार की हत्या कर दी. आर्मी यूनिट के अंदर हुई घटना के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुट गए.
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में आर्मी के 606 ईएमई बटालियन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात 40 वर्षीय कमल जोशी की राइफल से गोली मार कर हत्या कर दी गई. सीओ सिटी ने बताया कि हवलदार कमल जोशी असम का रहने वाला था.
वह आज ही छुट्टी से लौट कर बटालियन आया था. जहां किसी बात पर बटालियन में ही तैनात हवलदार राजेश रत्ना से उसका विवाद हो गया. राजेश रत्ना आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश रत्ना ने गेट पर खड़े संतरी की राइफल लेकर कमल जोशी को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही कैंट थाने की पुलिस के साथ सीओ थर्ड अनिता चौहान, सीओ सिटी संदीप सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी मौके पर पहुंच गए. जहां पुलिस ने हवलदार कमल जोशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि फौजी की गोली मारकर हत्या के मामले में जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही घटना की वजह साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना में भर्ती का मौका; अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन