ETV Bharat / state

गला काटकर युवक की हत्या, तालाब की पाल पर मिला शव - Murder in Baran

Murder in Baran, बारां में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. उसका शव एक तालाब की पाल पर मिला. पुलिस जांच में जुटी है.

Man Murdered By Slitting His Throat
गला काटकर युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 1:51 PM IST

गला काटकर युवक की हत्या

बारां. शहर में सोमवार रात को एक युवक की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का शव डोल तालाब में लहूलुहान हालत में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

कोतवाली थाना अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि डोल तालाब की पाल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिस पर उन्होंने जाप्ता भेजा तो पता लगा कि शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है और उसका गला काटा गया है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का ही लग रहा है. मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचा और एसपी सर ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर पुलिस ने किया चौकीदार की हत्या का खुलासा, पत्नी ने उतारा था मौत के घाट

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान भैंसड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश बैरवा पुत्र बिशन लाल के रूप में हुई है. एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है. टीम ने जांच की है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

मृतक के भाई रणजीत ने बताया कि मेरा भाई साल भर से यहीं रह रहा था. किसी से कोई लड़ाई झगड़े जैसी बात भी उसने हमे नहीं बताई है. अचानक कैसे क्या हुआ हम खुद भी नहीं समझ पा रहे हैं. हमें थोड़ी देर पहले पुलिस ने ही सूचना दी थी तब हम यहां पहुंचे.

गला काटकर युवक की हत्या

बारां. शहर में सोमवार रात को एक युवक की गला काटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का शव डोल तालाब में लहूलुहान हालत में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

कोतवाली थाना अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि डोल तालाब की पाल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिस पर उन्होंने जाप्ता भेजा तो पता लगा कि शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है और उसका गला काटा गया है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का ही लग रहा है. मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचा और एसपी सर ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है.

इसे भी पढ़ें- उदयपुर पुलिस ने किया चौकीदार की हत्या का खुलासा, पत्नी ने उतारा था मौत के घाट

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान भैंसड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश बैरवा पुत्र बिशन लाल के रूप में हुई है. एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है. टीम ने जांच की है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

मृतक के भाई रणजीत ने बताया कि मेरा भाई साल भर से यहीं रह रहा था. किसी से कोई लड़ाई झगड़े जैसी बात भी उसने हमे नहीं बताई है. अचानक कैसे क्या हुआ हम खुद भी नहीं समझ पा रहे हैं. हमें थोड़ी देर पहले पुलिस ने ही सूचना दी थी तब हम यहां पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.