आजमगढ़ : जनपद में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई. बरदह थाना क्षेत्र के उदियांवा गांव में बीती आधी रात के बाद चारपाई पर घर के बाहर सोए अधेड़ की बांके से गला रेतकर हत्या कर दी गई. अधेड़ पांच वर्षीय नाती के साथ चारपाई पर सोया था. आधी रात के बाद सोते समय अधेड़ पर हमला हुआ. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बरदह थाना क्षेत्र के उदियांवा गांव में बीती रात के बाद चारपाई पर घर के बाहर सोए उदयराज राजभर (55) की बांका से गला रेत कर हत्या कर दी गई. राम उदय अपने पांच वर्षीय नाती सागर निवासी जौनपुर के साथ चारपाई पर सोया था. हमले के बाद उदयराज छटपटाने लगा और जूझने लगा, इसमें वह गिर गया. खून के छींटे नाती पर भी पड़े. आवाज सुनकर नाती जग गया और शोर मचाने लगा. हमलावर नाती को छोड़कर मौके से भाग गए.
सूचना के थोड़ी देर बाद में ही पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने मृतक के भाई छविराज की तहरीर पर मृतक के दामाद महेंद्र राजभर पुत्र स्व रामजतन व रंगीले राजभर निवासी कोहड़ा थाना पवई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उदय राज की एक पुत्री सीमा की शादी पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा में महेंद्र राजभर के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी. लेकिन, किसी कारण से विवाद हो गया था. मार्टिनगंज स्थित चितारा महमूदपुर स्थित मंदिर पर पंचायत भी कुछ दिन पहले हुई थी. बरदह थाने पर पीड़िता ने तहरीर दी थी लेकिन, पुलिस ने इसको पवई थाने का बात कर रफा-दफा कर दिया था. पीड़िता का आरोप था कि उसका पति ही उसकी फोटो इंस्टाग्राम फेसबुक पर पोस्कटर रहा है. इन्हीं सब विवाद के बीच हत्या हो गई.
घटना को लेकर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बरदह थाना क्षेत्र के उदियांवा गांव में महेंद्र राजभर और रंगीला नामक युवक ने उदय राज राजभर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि महेंद्र राजभर उदय राज का दामाद है. महेंद्र का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. ससुर उदय राज ने दोनों को अलग-अलग करने की बात कही और मंदिर में जाकर पैसे के लेन-देन का भी समझौता हो गया था. इस बात से महेंद्र काफी नाराज था. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर फोर्स तैनात है. शांति व्यवस्था कायम है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : देवरानी पर मासूम भतीजे को मार डालने का आरोप, मां की शिकायत पर डीएम ने कब्र से निकलवाया शव - Innocent Body In Mahmudabad