आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाजबहादुर रसूलपुर गांव में शुक्रवार रात एक युवक पड़ोस के घर में घुस गया. जिसे पड़ोसियों ने पकड़कर लाठी डंडे से पीट दिया. मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि बाज बहादुर रसूलपुर गांव निवासी श्रवण कुमार (30) पुत्र पुनवासी शुक्रवार रात पड़ोस के ही आकाश सोनकर के घर में घुस गया था. परिजनों ने आहट पाकर श्रवण को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. शनिवार भोर में श्रवण के परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. श्रवण तीन भाई में दूसरे नंबर पर था और गोसाई की बाजार में आम का जूस बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. श्रवण की मौत से पत्नी कविता व माता शुभवता देवी का रो-रो कर बुरा है.
थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि श्रवण की शादी एक साल पहले हुई थी. श्रवण के पिता ने पड़ोसियों पर जानबूझकर बंधक बनाकर लाठी डंडों से मारपीट कर जान लेने की शिकायत की है. तहरीर के आधार पर आकाश सोनकर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधान की ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारकर हत्या, परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा
यह भी पढ़ें : पति ने घर से निकाला तो उसके भाई को उतारा मौत के घाट, पत्नी समेत दो को उम्रकैद की सजा