धमतरी: धमतरी के अर्जुनी में दिवाली की रात हुए मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि एक शख्स ने दो लोगों को घूरकर देखा तो दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दो दिनों के भीतर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घूरने की बात को लेकर हुई थी लड़ाई: धमतरी की अर्जुनी पुलिस ने जांच के बाद बताया कि दोनों युवकों से मृतक का विवाद हुआ था. अमित पुरी गोस्वामी ने दोनों आरोपियों दीपांशु उर्फ दीप साहू और विकास कुमार साहू को घूरकर देखा था. इसी वजह से दोनों के दीपांशु और विकास साहू का अमित पुरी गोस्वामी से विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर दी. पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की गई. उसके बाद दोनों ने मिलकर अमित पुरी गोस्वामी को मुजगहन के पास तालाब में फेंक दिया. आरोपी की उम्र 19 साल और 23 साल है.
मुजगहन तालाब में मिले लाश मामले का खुलासा हो गया है. यह मर्डर की घटना थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है: मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी
31 अक्टूबर को हुई थी हत्या: पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपांशु और विकास साहू से अमित गोस्वामी की 31 अक्टूबर को झड़प हुई थी. अमित पुरी गोस्वामी ने इन्हें घूरकर देखा जिससे दीपांशु और विकास साहू नाराज हो गए. उसके बाद अमित पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. धमतरी में अब जो भी इस वारदात के बारे में सुन रहा है. वह काफी हैरत जता रहा है. आखिर घूरने की वजह से कोई कैसे किसी की हत्या कर दे सकता है. यह तो सचमुच उतावलेपन और गुस्से को दर्शाता है.