दुर्ग: दुर्ग में सात फेरों का वचन लेने वाली एक महिला पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा है. पूरी घटना नेवई थाना क्षेत्र की है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. शराब के नशे में आए दिन पति और पत्नी में विवाद होता था. पति शराब पीकर आता था और पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था. इससे पत्नी बेहद परेशान हो उठी उसने अपने पति की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पूरी घटना शनिवार देर रात की है.
दुर्ग पुलिस ने घटना की पुष्टि की: शनिवार की रात महिला का पति हर दिन की तरह शराब पीकर आया. उसके बाद वह शराब के नशे में पत्नी से विवाद और मारपीट करने लगा. जिससे परेशान होकर पत्नी ने पास में रखे हथौड़े से अपने पति के सिर पर वार कर दिया. उसके बाद पति की मौत होने पर महिला ने अपने ससुर को पूरी बात बताई. रविवार को आरोपी महिला अपने ससुर के साथ थाने गई और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
![Murder Due To Wine in Durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-12-2024/cg-drg-murder-dry-cg10012_01122024150013_0112f_1733045413_580.jpg)
शराबी पति से महिला अत्यधिक परेशान थी. उसका पति शराब के नशे में आए दिन उससे मारपीट करता था. देर रात पति पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था. इस दौरान पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसका मर्डर कर दिया. आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है- आनंद शुक्ला, नेवई थाना प्रभारी
दुर्ग पुलिस की जांच तेज: घटना के बाद दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर,सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी आनंद शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद वह इस पूरे घटना में और जानकारी देगी.