सुल्तानपुर : ग्राम सभा मायंग के पूर्व प्रधान रामदेव निषाद के भाई दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई. अब उन्होंने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनके छोटे यशभद्र सिंह मोनू पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोप गलत साबित हो गया है. सूत्रों की मानें सत्ता समर्थित कुछ लोग इस मामले को राजनीतिक तूल देना चाहते थे. हालांकि उनका यह दांव फेल हो गया है.
बता दें, मायंग निवासी पूर्व प्रधान रामदेव निषाद के भाई जगदेव निषाद अपने मित्र विनय यादव के साथ शुक्रवार शाम तीन बजे बाइक से शहर से घर लौट रहे थे. कटका मायंग रोड पर गोसाईगंज के महिलो गांव के पास पहुंचने पर एकाएक बाइक में झोला फंस गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी. इससे बाइक सवार दोनों लोग गड्ढे में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पंहुचाया जहां से जयदेव को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया. जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जब शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूर्व प्रधान रामदेव निषाद ने पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व उनके छोटे यशभद्र सिंह मोनू पर हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद गोसाईगंज थाने में तहरीर दी.
गोसाईगंज इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दरअस्ल पूर्व विधायक पूर्व प्रधान के विरुद्ध अविश्वास लाए थे. जिसमें उनकी प्रधानी चली गई. इसी के बाद से रार बढ़ गई है.