सोनीपत: साल 2011 में होली के दिन शराब के नशे में दो दोस्तों ने आपने एक साथी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर डाली थी. हत्या का एक आरोपी दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन दूसरा पिछले 14 साल से फरार चल रहा था, जिसे सोनीपत सीआईए यूनिट 3 ने बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया था.
सोनीपत सीआईए यूनिट 3 ने बिहार के छपरा के रहने वाले बर्फीलाल उर्फ टाकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके ऊपर 2011 में एक युवक की हत्या करने का आरोप है. आरोपी ने साल 2011 में होली के दिन शराब के नशे में आपने साथी बृजेश के साथ मिलकर अपने ही दोस्त नरेंद्र की लाठी डंडे से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर डाली थी और मौके से फरार हो गया था. उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था.
आखिरकर पुलिस के हाथ 14 साल बाद उसके गिरेबान तक गये. हत्या के दूसरे आरोपी बृजेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. साल 2020 में हरियाणा पुलिस ने आरोपी बर्फीलाल पर 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया था. सोनीपत पुलिस की सीआईए यूनिट 3 ने उसे आखिरकार बिहार से गिरफ्तार कर लिया, जिसे सोमवार को राई थाने के हवाले कर दिया गया.
आरोपी बर्फीलाल के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि राई थाना क्षेत्र में साल 2011 में तीन दोस्तों की शराब के नशे में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद बर्फीलाल और बृजेश ने आपने दोस्त नरेंद्र की लाठी डंडों से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर डाली थी. इसके बाद बृजेश को तो दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि बर्फीलाल फरार चल रहा था. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम भी रखा था. ये गिरफ्तारी करीब 14 साल बाद की गई है.