नवादा: बिहार के नवादा में पूर्व मुखिया के पुत्र विशाल कुमार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी सगे चाचा गुड्डू सिंह को बहियार गांव के सरसों के खालिहान से सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, दो देसी कट्टा, 17 ज़िंदा कारतूस, 3 मोबाइल व बाइक को बरामद भी किया है. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तालाश कर रही है.
नवादा में हत्यारोपी चाचा गिरफ्तार: घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि बिहारशरीफ के नगर थाना बिहार क्षेत्र के मुरौरा गांव स्थित हवेली खंधा में बीते पूर्व मुखिया के पुत्र विशाल कुमार की दिनदहाड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. शनिवार की दोपहर पूर्व मुखिया स्व. पप्पू सिंह के 32 वर्षीय पुत्र जमीन कारोबारी विशाल उर्फ़ गोपाल कुमार को सगे चाचा गुड्डू सिंह अपने दो अन्य सहयोगियों की मदद से जमीन दिखाने के बहाने बुलाया खेत में ले जाकर पूर्व से घात लगाए सहयोगियों की मदद से पहले गोली मारा फ़िर चाकू से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी.
"पूर्व मुखिया के पुत्र विशाल कुमार की हत्या मामले में आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया है. उसने अपने दो साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया. 2018-19 से पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी की वजह से हत्या हुई है."-नूरुल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा
पारिवारिक विवाद में हत्या: उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सुलझाया. सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि 2018-19 से पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी की वजह से हत्या हुई है. अन्य की तलाश चल रही है और मामले में अनुसंधान भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें
नवादा में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
नवादा में हत्या आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, दो वाहन क्षतिग्रस्त, पांच गिरफ्तार