ETV Bharat / state

धनबाद में बाबला खान को अपराधियों ने मारी गोली, गैंगस्टर फहीम खान के पिता-भाई की हत्या का है आरोपी

धनबाद में बाबला खान को अपराधियों ने गोली मार दी. बाबला पर गैंगस्टर फहीम खान के पिता और भाई की हत्या का आरोप है.

murder-accused-babla-khan-shot-by-criminals-in-dhanbad
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में सोमवार की रात अपराधियों ने अरशद आलम उर्फ बाबला खान को गोली मार दी. घटना के बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबला खान नया बाजार के धोबिया मोहल्ला का रहने वाला है.

डीएसपी का बयान (ETV BHARAT)

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबला ने पैथ लैब परिसर में अपनी गाड़ी पार्क करने गया था. इस दौरान तीन अपराधी मौके पर पहुंचे. इनमें से एक अपराधी ने अन्य दो साथियों से बाबला की पहचान करायी. दोनों अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल से हमला करना चाहा लेकिन बाबला और अपराधियों के बीच पिस्टल की छीना झपटी होने लगी. बाद में अपराधियों ने बबला के सिर पर पिस्तौल के बट से जोरदार हमला किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और उसे गोली मार दी गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी नौशाद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दो खोखा और एक पिस्टल बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सिटी एसपी अजीत कुमार ने मामले को लेकर कहा कि गोली चलने की घटना घटी है. एक पिस्टल और दो खोखा बरामद हुआ है. परिजन द्वारा अबतक शिकायत नहीं की गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर की बात करें तो बाबला खान का नाम आना स्वाभाविक है, क्योंकि बाबला खान गैंगस्टर फहीम खान के पिता सफी खान और भाई शमीम की हत्या का आरोपी है. बरवाअड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पास 1983 में सफी खान की हत्या की गई थी. फहीम के पिता सफी खान की हत्या में पहली बार उसका नाम आया था. 1980 के दशक में बाबला की इलाके में तूती बोलती थी.

ये भी पढ़ें: वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, मयंक सिंह भी रडार पर

धनबाद: शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में सोमवार की रात अपराधियों ने अरशद आलम उर्फ बाबला खान को गोली मार दी. घटना के बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबला खान नया बाजार के धोबिया मोहल्ला का रहने वाला है.

डीएसपी का बयान (ETV BHARAT)

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबला ने पैथ लैब परिसर में अपनी गाड़ी पार्क करने गया था. इस दौरान तीन अपराधी मौके पर पहुंचे. इनमें से एक अपराधी ने अन्य दो साथियों से बाबला की पहचान करायी. दोनों अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल से हमला करना चाहा लेकिन बाबला और अपराधियों के बीच पिस्टल की छीना झपटी होने लगी. बाद में अपराधियों ने बबला के सिर पर पिस्तौल के बट से जोरदार हमला किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और उसे गोली मार दी गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी नौशाद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने दो खोखा और एक पिस्टल बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, सिटी एसपी अजीत कुमार ने मामले को लेकर कहा कि गोली चलने की घटना घटी है. एक पिस्टल और दो खोखा बरामद हुआ है. परिजन द्वारा अबतक शिकायत नहीं की गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर की बात करें तो बाबला खान का नाम आना स्वाभाविक है, क्योंकि बाबला खान गैंगस्टर फहीम खान के पिता सफी खान और भाई शमीम की हत्या का आरोपी है. बरवाअड्डा स्थित पेट्रोल पंप के पास 1983 में सफी खान की हत्या की गई थी. फहीम के पिता सफी खान की हत्या में पहली बार उसका नाम आया था. 1980 के दशक में बाबला की इलाके में तूती बोलती थी.

ये भी पढ़ें: वासेपुर गैंगस्टर फहीम खान के भांजे की हत्या, रेल लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला शव

ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, मयंक सिंह भी रडार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.