नूंह: हरियाणा के नूंह में कुल्हाड़ी से हमला कर चाचा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपी ने 2 दिन पहले बिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लफूरी गांव में एक सोते हुए परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर चाचा की हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक का भतीजा मुन्फेद है. बिछोर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दो दिन पहले दिया वारदात को अंजाम: मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले रात 12 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाकर भतीजे ने चाचा के घर में प्रवेश किया और परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे रईस पुत्र इलियास (38) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा, अरशद पुत्र इलियास व उसकी पत्नी फरमीना पर भी तेजधार हथियार से हमला किया गया था. इस हमले में रईस की मौत हो गई है. जबकि अरशद व फरमीना हमले में घायल हो गए. फरमीना को डॉक्टर ने घर भेज दिया है, जबकि अरशद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
क्या है वारदात की वजह: हमलावर आरोपी भतीजा मुन्फेद ट्रक चालक बताया जा रहा है. जो कुछ दिन पहले ही ट्रक चलाकर घर लौटा था. उसने अपने ही परिवार पर हमला कर दिया. नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश कर आरोपी का रिमांड हासिल किया जाएगा. वहीं, खबर है कि आरोपी का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था.
ये भी पढ़ें: नूंह में भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, एक दंपती गंभीर घायल - MURDER IN NUH
ये भी पढ़ें: बड़े अधिकारी को फोन पर बोला ...साहब गुडबाय, फिर खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत