कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 12 दिसंबर को रेलवे रोड पर खाली प्लाट में युवक शव मिला था. बीड़ी मांगने पर विवाद हुआ और आरोपी ने चाकू से हमला कर नेपाली युवक की हत्या कर दी थी. अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने बताया कि आरोपी का नाम कुलविंदर सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविंदर सिंह वासी दबखेड़ी है.
पुलिस को मिली मामले की सूचना: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को रिंकू ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि 15 साल पहले रेलवे रोड कुरुक्षेत्र रुद्रा सिनेमा के सामने रेहड़ी लगाता है. दिनांक 12 दिसंबर को वह बाथरूम करने के लिए रेहड़ी के पीछे खाली प्लाट में गया, तो उसने देखा कि अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. जिसके गले व शरीर पर तेजधार हथियार से वार किया गया था. शरीर के आसपास जमीन पर भी खून बिखरा हुआ था.
जिस पर उसने प्लाट के पास काम कर रहे मजदूर को बताया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम द्वारा एफएसएल तथा डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गई. शव का एलएनजेपी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. जिस सूचना पर थाना कृष्णा गेट में हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई.
शराब के नशे में बीड़ी के लिए हुआ था झगड़ा: अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया की आरोपी की पूछताछ में मामूली झगड़े की बात सामने आई है. उन्होंने बताया की आरोपी काफी समय से टिक्का बिल्डिंग रेलवे रोड कुरुक्षेत्र में किराये पर रहता था और सूर्या फूड अमीन रोड कुरुक्षेत्र पर काम करता था. 12 दिसम्बर की रात को उसने काफी शराब पी रखी थी और रेलवे रोड पर सड़क किनारे आग सेक रहा था. उसी समय एक नेपाली नौजवान लड़का शराब के नशे में उसके पास आया और उससे बीड़ी मांगी.
नेपाली युवक की हत्या: उसने कहा की उसके पास बीड़ी नहीं है. फिर भी उसने बार-बार बीड़ी मांगी. जिसको लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा हो गया. जिससे वह तैश में आ गया और शराब के नशे में उसने नेपाली नौजवान लड़के की चाकू से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया और कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसका रिमांड हासिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्हाड़ी से चाचा की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से विवाद के चलते मानसिक रूप से था परेशान
ये भी पढ़ें: नशा तस्करी का सरगना गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों से खरीदकर सप्लाई करता था खेप