बागपत: बागपत जिले की बिनौली पुलिस ने 11वीं के छात्र आर्यन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी आशीष उर्फ कल्लू के आर्यन की बहन के साथ प्रेम संबंध थे. लेकिन लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. आर्यन भी आशीष से शादी कराने के खिलाफ था. इसी से आवेश में आकर हत्यारे ने आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी.
बहन से शादी कराने से इंकार करने पर मार दी गोली: इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि जिवाना गुलियान के आर्यन( 17) की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष उर्फ कल्लू को सोमवार की रात को डेरा सच्चा सौदा के पास से मुठभेड़ के बाद हत्या में इस्तेमाल किए गए बाइक और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आशीष ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि उसके आर्यन की बहन के साथ प्रेम संबंध थे. घर वालों ने आर्यन की बहन की शादी तय कर दी थी. लेकिन आशीष उससे शादी करना चाहता था, इसके लिए आरोपी आशीष ने आर्यन को धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाया. लेकिन आर्यन ने शादी कराने से इंकार कर दिया. इसी से गुस्सा होकर वह आर्यन को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया. और तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल: पुलिस ने हत्या के आरोपी आशीष उर्फ कल्लू को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी के बेटों के बैंक खाते में पड़े 17 लाख 65 हजार रुपये जब्त, साले ने जमा कराए थे