ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर चला नगर परिषद का डंडा, 33 रेहड़ियों समेत 15 खोखे हटाए, दुकानदारों को थमाया नोटिस - Kullu Market Encroachment

MC Action on Encroachers in Kullu: कुल्लू शहर में नगर परिषद कुल्लू ने अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियों को बाजार से हटाया और खोखों को भी कब्जे से मुक्त करवाया. इसके अलावा अवैध रूप से दुकानों पर कब्जा करके बैठे अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस थमाया गया.

Municipal Council Action on Encroachers in Kullu
अतिक्रमणकारियों पर कुल्लू नगर परिषद की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 10:13 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय कुल्लू शहर में अब नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने शहर से 35 रेहड़ियों को हटाया तो वहीं, 15 खोखों को भी कब्जा मुक्त किया गया. इसके अलावा कुल्लू शहर में कमेटी की दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गए हैं और उन्हें 24 घंटे के भीतर उन दुकानों को खाली करने के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू की कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया.

नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव टीम के साथ पूरे कुल्लू शहर का भ्रमण करते रहे और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई. वहीं, उन्होंने दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी 24 घंटे का नोटिस देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा यह दुकान खाली नहीं की गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि इससे पहले भी कई बार अवैध कब्जा धारकों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसकी कोई पालना नहीं की. जिसके चलते अब इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुल्लू शहर में जगह-जगह अवैध कब्जे किया गए थे और लोगों की भी इसमें शिकायतें आ रही थी. इसी कड़ी में अब इन अवैध कब्जाधारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है. कुल्लू शहर में एक बार फिर से अवैध कब्जे को हटाने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर को अवैध कब्जा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढे़ं: स्कूल निर्माण के लिए दान के रूप में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग ने किया सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय कुल्लू शहर में अब नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने शहर से 35 रेहड़ियों को हटाया तो वहीं, 15 खोखों को भी कब्जा मुक्त किया गया. इसके अलावा कुल्लू शहर में कमेटी की दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गए हैं और उन्हें 24 घंटे के भीतर उन दुकानों को खाली करने के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू की कार्रवाई से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया.

नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव टीम के साथ पूरे कुल्लू शहर का भ्रमण करते रहे और दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई. वहीं, उन्होंने दुकानों पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी 24 घंटे का नोटिस देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा यह दुकान खाली नहीं की गई तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि इससे पहले भी कई बार अवैध कब्जा धारकों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसकी कोई पालना नहीं की. जिसके चलते अब इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुल्लू शहर में जगह-जगह अवैध कब्जे किया गए थे और लोगों की भी इसमें शिकायतें आ रही थी. इसी कड़ी में अब इन अवैध कब्जाधारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है. कुल्लू शहर में एक बार फिर से अवैध कब्जे को हटाने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर को अवैध कब्जा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढे़ं: स्कूल निर्माण के लिए दान के रूप में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग ने किया सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.