राजनांदगांव : राजनांदगांव नगर निगम ने राजस्व करों की वसूली के लिए अभियान चलाया है. जिसमें करदाताओं को कर का भुगतान के लिए 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.यदि 31 जुलाई तक कोई संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करता है तो उसे इस छूट का फायदा मिलेगा.इस स्कीम का बड़ा असर भी राजनांदगांव में देखने को मिल रहा है.क्योंकि बात यदि पिछले दो सालों की करें तो इस बार संपत्ति कर की ज्यादा वसूली हुई है.
नगर निगम में एकमुश्त संपत्ति कर देने पर छूट : नगर निगम 31 जुलाई के बाद कर का भुगतान करने वालों को भी छूट देगा. जिसमें एक अगस्त से 30 दिसम्बर 2024 तक भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. सम्पत्ति कर,जलकर और समेकितकर की शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य लेकर चल रहे राजस्व अमले ने इस वर्ष सम्पत्ति कर में 35 प्रतिशत,जलकर और समेकित कर में 14-14 प्रतिशत की कर वसूली की है. यदि वसूली की बात करें तो ये पिछले साल के मुकाबले 29 लाख रुपए अधिक है.
अब तक कितनी हुई कर वसूली : राजस्व वसूली के लिए मिली छूट का असर निगम में दिख रहा है. अभी जुलाई तक की स्थिति में वर्ष 2022-23 में तीनों कर मिलाकर 3 करोड़ 27 लाख की कर वसूली हुई थी. वहीं वर्ष 2023-24 में 3 करोड़ 50 लाख रूपए की वसूली हुई. वहीं इस वर्ष 2024-25 में अभी जुलाई तक की स्थिति में 3 करोड़ 78 लाख रूपए की कर वसूली हुई है.