रायपुर: रायपुर नगरीय निकाय चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. ऐसे में महापौर और पार्षदों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. वार्डों में पेंडिंग काम कराने के लिए उनके पास राशि की कमी है. महापौर और पार्षदों का कहना है कि विकास के लिए जो राशि आवंटित की जाती है वो राशि भी नहीं मिल पा रही है. रविवार को विकास कार्यों के लिए राशि मांगने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ पार्षद डिप्टी सीएम अरुण साव से मिले. मुलाकात के दौरान रायपुर नगर निगम के सभापति भी मौजूद रहे. सभी ने विकास कार्यों के लिए राशि जारी करने की मांग की.
नगरीय निकाय चुनाव करीब, फंड की मांग: मुलाकात के दौरान महापौर एजाज ढेबर ने नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव को बताया कि राशि न मिलने की वजह से वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. महापौर ने कहा कि इसके पहले राज्य सरकार से नगर निगम को राशि मिल जाती थी, जिससे वार्डो का विकास कार्य किया जाता था. लेकिन यह राशि पिछले 2 महीने से नहीं मिल रही है. ढेबर ने कहा कि जल्द नगर निगम चुनाव भी होना हैं. ऐसे में अगर फंड जारी नहीं किया जाता है तो विकास का काम प्रभावित होगा. महापौर ने प्रत्येक वार्ड को 50-50 लाख रुपए विकास कार्य के लिए दिए जाने की मांग की.
डिप्टी सीएम अरुण साव को सौंपा ज्ञापन: अरुण साव को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिक निगम रायपुर में विकास कार्यों हेतु महापौर और पार्षदों की एक निश्चित राशि शासन की ओर से दी जाती है. दी गई राशि से पार्षद अपने वार्डों में विकास का काम कराते हैं. पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि उपलब्ध नहीं कराई गई. इससे पहले यह राशि अप्रैल महीने के प्रारंभ में निगम को आवंटित कर दी जाती थी. आगामी दो महीने में नगरी निकाय चुनाव भी होने वाले हैं.
विकास राशि जारी करने की मांग: महापौर ने जो ज्ञापन अरुण साव को सौंपा उसमें ये भी कहा गया है कि आने वाले 2 महीनों में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. सभी पार्षदों को अपने अपने वार्डों में पेंडिंग काम कराना है. सभी पार्षदों को 50 पचास लाख की जरुरत है. शासन जल्द से जल्द राशि को जारी करे. विकास राशि उपलब्ध कराने के बाद ही वार्डों में रुका काम पूरा हो पाएगा.