ETV Bharat / state

मुंगेर में घर में घुसकर महिला से मारपीट और फायरिंग का वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस - Firing in Munger - FIRING IN MUNGER

Munger Woman beaten up मुंगेर में जमीन पर कब्जा करने को लेकर महिला के साथ मारपीट की गयी. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की घटना है. घर में घुस कर महिला के साथ मारपीट करने एवं गोलीबारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में महिला ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है.

मुंगेर में मारपीट.
मुंगेर में मारपीट. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 10:09 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक महिला के साथ उसके घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद घर से निकलते समय अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की घटना है. बताया जाता है कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है.

"महिला के साथ मारपीट और सारेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना को निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्टः पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार 4 से 5 की संख्या में रहे अपराधियों के द्वारा महिला के साथ मारपीट की गयी और फिर सरेआम फायरिंग भी की गयी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की तहकीकात की गयी तो वह मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का निकला.

क्या है मामलाः जिस महिला के साथ मारपीट की गई वह प्रकाश मंडल की पत्नी ललिता देवी हैं. प्रकाश मंडल की मौत हो चुकी है. पीड़ित महिला ने बीते 18 जुलाई को कासिम बाजार थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी शिवाजी राम व बीचागांव निवासी राजवीर कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोलियों से भूना - Double Murder In Munger

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर मंडल कारा में दो चचेरे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, ईंट से मार-मार कर किया जख्मी - Fight in Munger Jail

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक महिला के साथ उसके घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद घर से निकलते समय अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की घटना है. बताया जाता है कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है.

"महिला के साथ मारपीट और सारेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना को निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्टः पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार 4 से 5 की संख्या में रहे अपराधियों के द्वारा महिला के साथ मारपीट की गयी और फिर सरेआम फायरिंग भी की गयी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की तहकीकात की गयी तो वह मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का निकला.

क्या है मामलाः जिस महिला के साथ मारपीट की गई वह प्रकाश मंडल की पत्नी ललिता देवी हैं. प्रकाश मंडल की मौत हो चुकी है. पीड़ित महिला ने बीते 18 जुलाई को कासिम बाजार थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी शिवाजी राम व बीचागांव निवासी राजवीर कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोलियों से भूना - Double Murder In Munger

इसे भी पढ़ेंः मुंगेर मंडल कारा में दो चचेरे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, ईंट से मार-मार कर किया जख्मी - Fight in Munger Jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.