ETV Bharat / state

अपराधी एक और छह उपनाम, इस शराब तस्कर पर दर्ज है आधा दर्जन मामले - Liquor Smuggler In Munger - LIQUOR SMUGGLER IN MUNGER

Action Against Liquor Smuggler: मुंगेर में हर माहीने कई शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाती है. फिर भी शराब धंधेबाज हैं कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. बीते दो सालों में उत्पाद के दो विशेष कोर्ट में से मात्र एक कोर्ट से एक मामले में दो शराब धंधेबाज को सजा मिली है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में शराब तस्कर
मुंगेर में शराब तस्कर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 9:55 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शराब तस्करों पर कार्रवाई लगातार एक बड़ा सवाल बना हुआ है. अधिकांश मामलों में पहली बार हो या दूसरी बार हो, शराब धंधेबाज को एक सप्ताह के अंदर जमानत मिल रही है. तीसरी बार वो फिर नामजद होते हैं लेकिन धंधा नहीं छोड़ते हैं. शातिर अपराधी कई उपनाम का प्रयोग करते हैं ताकि उसका अपराधिक इतिहास नहीं बनें. ऐसे ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी मुन्ना झा के पुत्र शराब माफिया कटिमन का है. इसके खिलाफ मोहन कुमार, मोहन कुमार पंडित, मोहन पंडित, कृष्ण मोहन झा और मोहन झा के नाम से 6 प्राथमिक दर्ज है और पांच मामले में ये चार्जशीटेड है.

कई मामलों में दर्ज है केस: बता दें कि शराब तस्कर कटिमन पर कई मामलों में केस दर्ज है. जिसमें कोतवाली थाना कांड संख्या 236 /2020, यहां 60 लीटर विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन, कांड संख्या 665/2022, यहां विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 131/2024, यहां 95 लीटर देसी महुआ शराब बरामद होने पर मोहन झा के नाम से वो नामजद है.

फायरिंग और रंगदारी का भी है मामला: इसके आलावा कांड संख्या 367/2013 डकैती एवं रिकॉभरी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन, कांड संख्या 94/2020 रंगदारी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 53/2022 हत्या की नीयत से फायरिंग में कृष्ण मोहन झा उर्फ कटिमन के नाम से चार्जशीटेड है.

पुलिस कर रही तलाश: वहीं पूर्व पुलिस अधीक्षक जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 7 जुलाई 2022 को क्राइंम कंट्रोल के लिए सभी थानाध्यक्ष को तीसरे व चौथा अपराध करने वाले पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बीते 1 अप्रैल को गुलजार पोखर से 95 लीटर शराब बरामदी के मामले में कटिमन के साथ इसके सहयोगी रूपेश राम व अन्य को पुलिस तलाश रही है, वहीं सीसीए लगनें के बाद कटिमन का जेल से निकलना आसान नहीं होगा.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शराब तस्करों पर कार्रवाई लगातार एक बड़ा सवाल बना हुआ है. अधिकांश मामलों में पहली बार हो या दूसरी बार हो, शराब धंधेबाज को एक सप्ताह के अंदर जमानत मिल रही है. तीसरी बार वो फिर नामजद होते हैं लेकिन धंधा नहीं छोड़ते हैं. शातिर अपराधी कई उपनाम का प्रयोग करते हैं ताकि उसका अपराधिक इतिहास नहीं बनें. ऐसे ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी मुन्ना झा के पुत्र शराब माफिया कटिमन का है. इसके खिलाफ मोहन कुमार, मोहन कुमार पंडित, मोहन पंडित, कृष्ण मोहन झा और मोहन झा के नाम से 6 प्राथमिक दर्ज है और पांच मामले में ये चार्जशीटेड है.

कई मामलों में दर्ज है केस: बता दें कि शराब तस्कर कटिमन पर कई मामलों में केस दर्ज है. जिसमें कोतवाली थाना कांड संख्या 236 /2020, यहां 60 लीटर विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन, कांड संख्या 665/2022, यहां विदेशी शराब बरामदगी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 131/2024, यहां 95 लीटर देसी महुआ शराब बरामद होने पर मोहन झा के नाम से वो नामजद है.

फायरिंग और रंगदारी का भी है मामला: इसके आलावा कांड संख्या 367/2013 डकैती एवं रिकॉभरी में मोहन कुमार उर्फ कटिमन, कांड संख्या 94/2020 रंगदारी में मोहन कुमार पंडित उर्फ कटिमन एवं कांड संख्या 53/2022 हत्या की नीयत से फायरिंग में कृष्ण मोहन झा उर्फ कटिमन के नाम से चार्जशीटेड है.

पुलिस कर रही तलाश: वहीं पूर्व पुलिस अधीक्षक जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 7 जुलाई 2022 को क्राइंम कंट्रोल के लिए सभी थानाध्यक्ष को तीसरे व चौथा अपराध करने वाले पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बीते 1 अप्रैल को गुलजार पोखर से 95 लीटर शराब बरामदी के मामले में कटिमन के साथ इसके सहयोगी रूपेश राम व अन्य को पुलिस तलाश रही है, वहीं सीसीए लगनें के बाद कटिमन का जेल से निकलना आसान नहीं होगा.

पढ़ें:

हवेली खड़गपुर पुलिस का नक्सल प्रभावित इलाके में फ्लैग मार्च, आमजनों के बीच विश्वास जगाने का प्रयास

मुंगेर में जमीन खोदा तो निकलने लगी शराब, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor Recovered In Munger

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.