बूंदी. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजस्थान के बूंदी जिले का कनेक्शन सामने आया है. मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सलमान खान धमकी केस में एक आरोपी को बूंदी के हिंडोली से गिरफ्तार किया है. पुलिस से उसे मुंबई लेकर जा रही है. वहां उससे पूछताछ की जाएगी. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित है. उसने पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या की योजना का जिक्र किया था.
एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल टीम ने हिंडोली स्थित देव हॉस्टल में सर्च ऑपरेशन के लिए आई थी. मुंबई के साउथ साइबर सेल थाने ने आईटी एक्ट का एक मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आरोपी दबलाना थाना क्षेत्र के फजलपुर निवासी बनवारी पुत्र लटूर लाल गुर्जर को बनाया गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी की तलाशी के लिए हिंडोली पुलिस से मदद मांगी थी. उसके बाद आरोपी बनवारी गुर्जर को मुंबई की साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - WATCH: सलमान खान हाउस फायरिंग केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया एक और आरोपी, ऑनलाइन दी थी धमकी - Salman Khan House Firing Case
हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी बनवारी ने बीते दिनों यूट्यूब चैनल 'अरे छोड़ो यार' पर एक वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में चर्चा की थी. उस दौरान उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की योजना का भी जिक्र किया था. बस यहीं से वो मुंबई पुलिस की नजरों में आ गया.
युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित : सलमान खान धमकी केस की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित है. बनवाली लाल किस हद तक इस मामले में शामिल है. फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इससे पहले भी सलमान खान धमकी केस का राजस्थान से एक और कनेक्शन सामने आ चुका है. वो कनेक्शन राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ है.