ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को बांटा कानूनी ज्ञान - Camp at GB Pant College

Camp at GB Pant College at Pauri Garhwal जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में शिविर आयोजित कर आम लोगों को विधिक सहायता, कानूनी ज्ञान और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर में नैनीताल हाईकोर्ट के जज मौजूद रहे.

Camp at GB Pant College at Pauri Garhwal
घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 8:54 PM IST

घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन (VIDEO- ETV Bharat)

श्रीनगर/पौड़ी: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में पहुंचकर विधिक सहायता, कानूनी ज्ञान और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने के लिए बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता की. शिविर में नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने महिला अपराध को भी उजागर किया. साथ ही लोगों को आगाह किया कि अगर वे घरेलू हिंसा या अन्य अपराध से प्रताड़ित हो रहे हैं तो कानूनी सहायता अवश्य लें.

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जज उच्च न्यायालय नैनीताल न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को विधिक जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराता है. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस और हरेला दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाता है. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविरों के माध्यम से एंटी ड्रग, चाइल्ड एब्यूज और साइबर क्राइम के संबंध में भी जानकारी दी जाती है.

कार्यक्रम में सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में प्राविधिक स्वयं सेवी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद स्तर पर महीने में कम से कम एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें कमजोर तबके के लोग, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग और अन्य जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः NALSA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- देश भर में 870 दोषी दायर करना चाहते हैं अपील

घुड़दौड़ी कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन (VIDEO- ETV Bharat)

श्रीनगर/पौड़ी: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में पहुंचकर विधिक सहायता, कानूनी ज्ञान और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचने के लिए बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता की. शिविर में नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकारों ने महिला अपराध को भी उजागर किया. साथ ही लोगों को आगाह किया कि अगर वे घरेलू हिंसा या अन्य अपराध से प्रताड़ित हो रहे हैं तो कानूनी सहायता अवश्य लें.

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जज उच्च न्यायालय नैनीताल न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को विधिक जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक प्राधिकरण और राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराता है. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न एनजीओ के माध्यम से लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस और हरेला दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाता है. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविरों के माध्यम से एंटी ड्रग, चाइल्ड एब्यूज और साइबर क्राइम के संबंध में भी जानकारी दी जाती है.

कार्यक्रम में सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में प्राविधिक स्वयं सेवी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनपद स्तर पर महीने में कम से कम एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें कमजोर तबके के लोग, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग और अन्य जरूरतमंदों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः NALSA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- देश भर में 870 दोषी दायर करना चाहते हैं अपील

Last Updated : Sep 1, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.