इटावा: 'मुलायम परिवार' में मतभेद की खबरों के बीच सोमवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां होली मिलन समारोह के मंच पर एक साथ अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव दिखीं. साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, अपने कारनामों के कारण सरकार अब वसूली सरकार बन गई है, सारी दुनिया में यह अब वसूली सरकार के रूप में विख्यात हो चुकी है. अपने पैतृक गांव सैफई में होली के अवसर पर लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा है कि, जिस तरह से हजारों करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रोरल बांड का घोटाला सामने आया है उससे केंद्र की भाजपा सरकार कहीं न कहीं कटघरे में खड़ी हो गई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि चंदा किसी से भी स्वेच्छा से लिया जाता है लेकिन सरकार के दबाव में ईडी सीबीआई के जरिए लोगों से जबरिया वसूली की जा रही है. एक ही व्यक्ति एक को पैसा दे तो वह कह रहे हैं काला धन है, और वही कंपनी बीजेपी को दे तो वह चंदा है.
उन्होंने कहा कि चंदे के नाम पर ईडी सीबीआई के जरिए जबरिया वसूली की जाती है तो उसको चंदा नही बल्कि गुंडई कहा जाता है. यह गुंडई देशवासी खुले आम अब देख भी रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव न केवल 2024 का चुनाव नहीं है बल्कि यह हमारे देश के भविष्य का चुनाव है.
हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को बचाएं. बूथ परसेंट बढ़ाए, 51 फीसदी से आगे ले जाएं. वोट डालने से लेकर वोट पड़वाने तक हमें पूरी तरह सावधान रहना है. अगर सावधान नहीं रहे तो इस बार लोकतंत्र नहीं बचेगा.
उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा धोखा अगर किसी के साथ हो रहा है वह नौजवान और किसानों के साथ. अगर 10 वर्ष बीजेपी और रह गई तो नौजवान सभी बूढ़े हो जाएंगे. उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली खेली फूलों की होली खेली। सांसद डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे.
सैफई में एक मंच पर दिखा 'मुलायम परिवार', अखिलेश ने कहा- बीजेपी सरकार बन गई वसूली सरकार, 2024 का चुनाव है हमारे आपके भविष्य का चुनाव - Holi Milan Celebration in Saifai
कुनबे में बिखराव की खबरों के बीच सैफई में होली समारोह में एक मंच पर दिखा सपा परिवार. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, 2024 का चुनाव लोकसभा का नहीं है, हमारे आपके भविष्य का चुनाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी 10 साल और रह गई तो नौजवान और किसान बूढ़े हो जाएंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 25, 2024, 6:59 PM IST
इटावा: 'मुलायम परिवार' में मतभेद की खबरों के बीच सोमवार को उनके पैतृक गांव सैफई में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां होली मिलन समारोह के मंच पर एक साथ अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव दिखीं. साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, अपने कारनामों के कारण सरकार अब वसूली सरकार बन गई है, सारी दुनिया में यह अब वसूली सरकार के रूप में विख्यात हो चुकी है. अपने पैतृक गांव सैफई में होली के अवसर पर लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा है कि, जिस तरह से हजारों करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रोरल बांड का घोटाला सामने आया है उससे केंद्र की भाजपा सरकार कहीं न कहीं कटघरे में खड़ी हो गई है.
अखिलेश यादव ने कहा कि चंदा किसी से भी स्वेच्छा से लिया जाता है लेकिन सरकार के दबाव में ईडी सीबीआई के जरिए लोगों से जबरिया वसूली की जा रही है. एक ही व्यक्ति एक को पैसा दे तो वह कह रहे हैं काला धन है, और वही कंपनी बीजेपी को दे तो वह चंदा है.
उन्होंने कहा कि चंदे के नाम पर ईडी सीबीआई के जरिए जबरिया वसूली की जाती है तो उसको चंदा नही बल्कि गुंडई कहा जाता है. यह गुंडई देशवासी खुले आम अब देख भी रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव न केवल 2024 का चुनाव नहीं है बल्कि यह हमारे देश के भविष्य का चुनाव है.
हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को बचाएं. बूथ परसेंट बढ़ाए, 51 फीसदी से आगे ले जाएं. वोट डालने से लेकर वोट पड़वाने तक हमें पूरी तरह सावधान रहना है. अगर सावधान नहीं रहे तो इस बार लोकतंत्र नहीं बचेगा.
उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा धोखा अगर किसी के साथ हो रहा है वह नौजवान और किसानों के साथ. अगर 10 वर्ष बीजेपी और रह गई तो नौजवान सभी बूढ़े हो जाएंगे. उन्होंने लोगों के साथ फूलों की होली खेली फूलों की होली खेली। सांसद डिंपल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव मौजूद रहे.