रायसेन। गरीबों के निवाले पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है. मामला सिलवानी का है जहां गरीबों में बंटने जा रहे अन्नदूत वाहन को बीच रास्ते में रोककर राशन की कालाबाजारी की जा रही थी. इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत गरीबों का राशन परिवहन करने वाले ट्रक से राशन चोरी कर दूसरे वाहन में अनाज को लोड करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है.
बीच रास्ते से गरीबों के राशन की चोरी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 23 जून की शाम को देवरी मढ़िया के वीरपुर समनापुर के पास बीच सड़क पर अन्नदूत वाहन से करीब 25 से 30 बोरियों की सिलाई तोड़कर मैजिक वाहन में लोड किया गया. इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अब कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. बताया गया कि 22 जून को वाहन से 3 दुकानों खमखुआं, छींद और हतोड़ा को लिए खाद्यान्न भेजा गया था. जांच प्रतिवेदन कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
दोषियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी मयूर मरकाम ने कहा कि "घटना से संबंधित वीडियो संज्ञान में आया है. बताया जा रहा है कि अन्नदूत वाहन से पीडीएस के खाद्यान्न की अज्ञात वाहन में अनलोड़िग कराई जा रही है. यह बेहद गंभीर मामला है, इसकी जांच की जाएगी." उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की घटना है, उस क्षेत्र की सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न की जांच की जाएगी. इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी.