ETV Bharat / state

'कांग्रेस के कुछ नेता आज भी वेंटिलेटर पर है, उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है'- अररिया में विपक्ष पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी - Mukhtar Abbas Naqvi

Mukhtar Abbas Naqvi Bihar visit: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सीमांचल दौरे पर हैं. अररिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 2:30 PM IST

मुख्तार अब्बास नकवी

अररिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा लोकसभा कोर कमिटी और प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने अररिया पहुंचे. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्हें संबोधित करते हुए पूर्व केंद्र मंत्री ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है, इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है. उनकी लोकप्रियता भी लोगों के बीच बढ़ी है और पार्टी संगठन मजबूत हुआ है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है.

"आजकल देश में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जूनन और जज्बा साफ है. वहीं कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है. नरेंद्र मोदी को किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, इन खलनायकों का जुगाड़ उन्हें परास्त नहीं कर सकता." -मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ईवीएम को लेकर भी दिया बयान: वहीं चुनाव और ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का अभ्यास शुरू हो गया कि हार का ठीकरा ईवीएम पर कैसे फोड़ें और इल्जाम लगाएंगे की ईवीएम के कारण ही हार हुई है. इस तरह का भय और भौकाल प्रमाण है कि चुनाव के पहले ही अपने हार का अहसास वो कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू हों या इंदिरा गांधी उनसे ज्यादा नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़े हैं और संवैधानिक पंथ निरपेक्षता के नायक हैं.

पढ़ें-'आज मुस्लिम बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए नहीं, बल्कि मोदी को इलेक्ट करने के लिए कर रहे हैं वोट'- सीमांचल में बोले नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी

अररिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा लोकसभा कोर कमिटी और प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने अररिया पहुंचे. भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्हें संबोधित करते हुए पूर्व केंद्र मंत्री ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है, इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है. उनकी लोकप्रियता भी लोगों के बीच बढ़ी है और पार्टी संगठन मजबूत हुआ है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है.

"आजकल देश में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जूनन और जज्बा साफ है. वहीं कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है. नरेंद्र मोदी को किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, इन खलनायकों का जुगाड़ उन्हें परास्त नहीं कर सकता." -मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ईवीएम को लेकर भी दिया बयान: वहीं चुनाव और ईवीएम को लेकर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का अभ्यास शुरू हो गया कि हार का ठीकरा ईवीएम पर कैसे फोड़ें और इल्जाम लगाएंगे की ईवीएम के कारण ही हार हुई है. इस तरह का भय और भौकाल प्रमाण है कि चुनाव के पहले ही अपने हार का अहसास वो कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू हों या इंदिरा गांधी उनसे ज्यादा नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़े हैं और संवैधानिक पंथ निरपेक्षता के नायक हैं.

पढ़ें-'आज मुस्लिम बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए नहीं, बल्कि मोदी को इलेक्ट करने के लिए कर रहे हैं वोट'- सीमांचल में बोले नकवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.